Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: 'कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे', मध्य प्रदेश के सीएम ने बदले 11 गांवों के नाम

VIDEO: 'कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे', मध्य प्रदेश के सीएम ने बदले 11 गांवों के नाम

नए साल की शुरुआत में ही पांच जनवरी को तीन पंचायत के नाम बदलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है। जानिए क्या बताई वजह?

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 12, 2025 20:38 IST, Updated : Jan 12, 2025 22:12 IST
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का ऐलान

नए साल की शुरुआत में ही 5 जनवरी को एमपी में तीन पंचायतों के नाम बदल दिए गए थे। अब फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है। इस बार सीएम ने शाजापुर जिले के कालापीपल में जनता को संबोधित करते हुए एक विधायक की मांग पर मोहम्मद पुर मछनाई का नाम बदलते हुए मोहनपुर तो ढाबला हुसैनपुर का नाम बदलजर ढाबला राम कर दिया है।।शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा में लाडली बहन योजना के तहत एक कार्यक्रम में उन्होंने लाडली बहनों के खाते में योजना की राशि डाली। इसी मौके पर काला पीपल विधायक की मांग पर उन्होंने मंच से ही 11 गांव के नाम बदलने की घोषणा कर डाली।

देखें वीडियो

सीएम ने कहा-विधायक बोल रहे कुछ अटक रहा और खटक रहा

सीएम ने कहा, "विधायक ने कहा कुछ नाम अटक रहे हैं और खटक रहे हैं। मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं। यह बात तो सही है की मोहम्मदपुर मछनाई में अगर कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा। कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो जब है ही नहीं तो विधायक जी ने जो प्रस्ताव दिया कि उसका नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है। इसके बाद हंसते हुए सीएम ने विधायक से कहा गांव का नाम मेरे नाम से नहीं, तुमने जैसा प्रस्तावित किया।"

ऐसे ही ढाबला हुसैनपुर औऱ मोहम्मदपुर पवारिया का नाम बदलते हुए सीएम ने कहा, "आपने कहा ढाबला हुसैनपुर जब कोई हुसैन नही तो क्यों हुसैनपुर होना चाहिए इसको आज से ही ढाबला राम के रूप में जाना जाएगा और मोहम्मदपुर पवारिया में जब कोई मोहम्मद ही नहीं तो मोहम्मद पुर कहां से आएगा इसलिए यह गांव अब रामपुर पवारिया के नाम से जाना जाएगा।"

इन गांवों के बदले नाम

पहले -   अब

मोहम्मदपुर मछनाई - मोहनपुर

ढामला हुसैनपुर - ढामला राम
मोहम्मदपुर पवारिया - रामपुर पवारिया
हाजीपुर - हीरापुर
खजूरी अलाहबाद -  खजूरी राम
निपानिया हिजामुद्दीन - निपानिया देव 
रीछड़ी मुरादाबाद - रीछड़ी
खलीलपुर - रामपुर
घट्टी मुख्तियारपुर - घट्टी
मोहम्मदपुर - मोहनपुर
शेखपुर - अवधपुरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement