Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 11 घंटे देरी से चली दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, बैग लेकर पटरियों पर बैठे यात्री, रेलवे ने दी सफाई

11 घंटे देरी से चली दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, बैग लेकर पटरियों पर बैठे यात्री, रेलवे ने दी सफाई

वंदे भारत एक्सप्रेस के देरी से चलने के कारण यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रेन के इंतजार में गुस्साए यात्री पटरियों पर बैग लेकर बैठ गए। रेलवे विभाग के खिलाफ नारे बाजी करने लगे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 25, 2024 23:37 IST, Updated : Nov 26, 2024 6:42 IST
देरी से चली वंदे भारत एक्सप्रेस
Image Source : FILE PHOTO देरी से चली वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तर भारत में सर्दी का मौसम आते ही कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के देरी से चलने का कारण धुंध भी है। भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 11 घंटे लेट हो गई। ट्रेन के लेट होने की वजह तकनीकि खराबी बताया गया। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को करीब 11 घंटे देरी से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

ट्रेन की देरी के बारे में यात्रियों को नहीं बताया गया

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन आमतौर पर सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होती है, लेकिन यह सोमवार शाम को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इससे पहले नाराज यात्रियों ने रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उन्हें ट्रेन के परिचालन में विलंब के बारे में सूचित नहीं किया गया। 

देरी के कारण रद्द की गईं ये ट्रेनें

जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि देरी के कारण हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) सोमवार शाम को रद्द कर दी गई। इसी तरह, रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) मंगलवार को रद्द रहेगी। 

11 घंटे देरी से रवाना हुई वंदे भारत

पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी (भोपाल मंडल) नवल अग्रवाल ने बताया कि सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सुबह के निर्धारित समय के बजाय शाम को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। हालांकि, अग्रवाल ने कहा कि उन्हें प्रस्थान का सही समय नहीं पता है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रेन लगभग 11 घंटे देरी से शाम 4.30 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से ट्रेन में देरी हुई। 

ऐप से दी गई ट्रेन लेट होने की सूचना

उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेन से संबंधित ऐप सहित विभिन्न माध्यमों से देरी के बारे में जानकारी दी गई। अग्रवाल ने कहा कि निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) में कई यात्री सवार हुए। कार्यवाहक पीआरओ ने जोर देकर कहा कि रेलवे ने यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए सोमवार को ट्रेन को रद्द नहीं किया। अग्रवाल ने कहा कि रानी कमलापति स्टेशन (पूर्व में हबीबगंज) का रेल यार्ड अच्छी तरह से सुसज्जित है और इसमें नए जमाने की वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत और रखरखाव का काम करने की विशेषज्ञता है।

शताब्दी एक्सप्रेस में धक्का-मुक्की

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रानी कमलापति स्टेशन पर आए यात्रियों ने ट्रेन के निर्धारित समय सुबह 5.40 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना न होने पर विरोध किया। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने लंबे इंतजार के बाद दोपहर करीब 3.10 बजे शताब्दी एक्सप्रेस (जो नई दिल्ली जाती है) में घुसने की कोशिश की, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। 

सी11 कोच की स्प्रिंग में आई खराबी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद गुस्साए यात्रियों का एक समूह बैग लेकर विरोध जताने के लिए पटरियों पर बैठ गया। सूत्रों ने बताया कि रविवार रात करीब 10.20 बजे हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) में तकनीकी खराबी आ गई और सी11 कोच की ‘स्प्रिंग’ खराब हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन को मरम्मत के लिए यार्ड में ले जाया गया था, लेकिन खराबी को समय पर ठीक नहीं किया जा सका, जिससे सुबह-सुबह ट्रेन के रवाना होने में देरी हुई।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement