Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: दुकानदार ने कस्टमर को पत्नी के सामने कह दिया अंकल, हो गई घोर बेइज्जती, जानें फिर

VIDEO: दुकानदार ने कस्टमर को पत्नी के सामने कह दिया अंकल, हो गई घोर बेइज्जती, जानें फिर

भोपाल में एक कस्टमर को उसकी पत्नी के सामने दुकानदार ने अंकल क्या कह दिया, शख्स को यह सुनकर घोर बेइज्जती महसूस हुई। उसने दुकानदार को जमकर पीटा। देखें वीडियो-

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Kajal Kumari Updated on: November 03, 2024 19:16 IST
customer beat shopkeeper- India TV Hindi
कस्टमर ने दुकानदार की पिटाई की

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक दुकानदार को पत्नी बच्ची के साथ आये ग्राहक को अंकल बोलना महंगा पड़ गया। कस्टमर को अपने आप को अंकल सुनना इतना बुरा लगा कि उसने अपने साथियों के साथ वापस आकर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार और कस्टमर के बीच का विवाद सड़क तक पहुंच गया।

अंकल कहने से हो गया विवाद

 

दरअसल भोपाल के मिसरोद इलाके के जाट खेड़ी में शास्त्री फैशन शॉप चलने वाले विशाल शास्त्री की दुकान पर रोहित नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ साड़ी खरीदने आया। इस दौरान दुकानदार विशाल शास्त्री ने रोहित से कहा आप बताइए अंकल, आपको किस रेंज की साड़ी चाहिए। बस क्या था पत्नी के सामने अंकल सुनकर रोहित आग बबूला हो गया। अंकल सुनकर वह  इतना गुस्सा हुआ कि  उसने पहले तो विशाल शास्त्री के साथ उस वक्त बहस की लेकिन थोड़ी देर बाद रोहित आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ लौटा और दुकान से घसीट कर उन्होंने विशाल के साथ जमकर मारपीट की।

देखें वीडियो

दुकान में लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई और फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित अपने आधा दर्जन साथियों के साथ जिनके हाथ में बेल्ट दिखाई दे रहा है, अपी पत्नी बच्चों के साथ वापस लौटता है और दुकान संचालक विशाल शास्त्री को दुकान से बाहर रोड पर निकालकर उसके साथ जमकर मारपीट कर रहा है। इस दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की।

इस घटना के बाद दुकानदार विशाल शास्त्री की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई। उसके बाद घायल दुकानदार को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement