Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Video: जंगल में हाथी ने किया हमला, जान बचाकर भागा युवक, दोस्त ने बना लिया वीडियो

Video: जंगल में हाथी ने किया हमला, जान बचाकर भागा युवक, दोस्त ने बना लिया वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा एक युवक के पीछे दौड़ रहा है और युवक अपनी जान बचाने के लिए जंगल में पूरी ताकत के साथ दौड़ रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: November 07, 2024 19:02 IST
Elephant attack- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हाथी का हमला

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हाथी का बच्चा एक युवक को दौड़ाता हुआ दिख रहा है। हाथी के हमले का वीडियो वायरल होने के कारण यह टाइगर रिजर्व चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही यहां 10 हाथियों की मौत हो गई थी और यह टाइगर रिजर्व चर्चा में रहा था। यहां 29,30,और 31, अक्टूबर को एक के बाद एक लगातार दस हाथियों की मौत हो गई थी।

आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि जंगली हाथी का शावक एक युवक पर हमला करने के लिए उसे जमकर दौड़ा रहा है। वायरल वीडियो चंदिया इलाके के सलैया गांव के आसपास का बताया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक जंगली हाथी का शावक विचरण कर रहा था। शावक ने एक युवक को देखा और हमला करने के लिए उसके पीछे लग गया। इसके बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा। इसी दौरान उसके साथी ने वीडियो बना लिया।

पेड़ पर चढ़कर बनाया वीडियो

वीडियो देखकर साफ समझ आ रहा है कि हाथी के हमले से बचने के लिए दूसरा युवक पेड़ पर चढ़ा हुआ है। यहीं से उसने युवक और उसके पीछे भाग रहे हाथी का वीडियो बनाया है। इंडिया टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो कब का है इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वीडियो सलैया गांव के आसपास का है।

क्यों हुई थी हाथियों की मौत?

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में दो दिन के अंदर 10 हाथियों की मौत से बवाल मच गया था। इसके बाद बढ़े अधिकारी हाथियों की मौत का कारण जानने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, जांच में किसी भी तरह की साजिश सामने नहीं आई। माना जा रहा है कि कोदौ (मोटा अनाज) ज्यादा मात्रा में खाने से हाथियों की मौत हुई है।

(उमरिया से विशाल खण्डेलवाल और बृजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement