Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पाकिस्तान और दुबई से पूछी जा रही थी उमा भारती की लोकेशन, सुरक्षा अधिकारी को आया था फोन

पाकिस्तान और दुबई से पूछी जा रही थी उमा भारती की लोकेशन, सुरक्षा अधिकारी को आया था फोन

बीजेपी नेता उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से फोन आया था जबकि कॉल करने वालों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: June 11, 2024 22:17 IST
Uma Bharti, Uma Bharti News, Uma Bharti Latest, Uma Bharti Pakistan Call- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE बीजेपी नेता उमा भारती।

भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से फोन आने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वालों ने उमा भारती की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, ‘उमा भारती की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आए और उनसे बार-बार लोकेशन पूछी गई। उन्होंने अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि पूछताछ के लिए लोकेशन जानना चाहते हैं।’

ADG इंटेलिजेंस को दी गई जानकारी

उमा भारती के कार्यालय प्रभारी की ओर से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया है, ‘दोनों ही फोन नंबरों की ट्रूकॉलर से सर्च की गई तो एक नंबर पाकिस्तान के एम. हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास नाम के शख्स का निकला। दोनों फोन नंबर के बाहरी होने की पुष्टि के बाद उमा भारती की सुरक्षा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा इसकी पूरी जानकारी पुलिस महानिदेशक और ADG इंटेलीजेंस को भेज दी गई है।’ कार्यालय प्रभारी द्वारा जारी किए गए बयान को उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया है।

आक्रामक हिंदूवादी नेता रही हैं उमा भारती

उमा भारती की पहचान एक हिंदूवादी और आक्रामक नेता की रही है। अयोध्या में बाबरी ढांचा ढाए जाने वालों की सूची में उनका नाम सबसे आगे चर्चा में रहा है। वे अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहती हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हुए ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आई। उमा भारती गुना संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जरूर प्रचार करने पहुंची थी। उस दौरान उन्होंने अपने और सिंधिया राजपरिवार के रिश्तों को याद किया था। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कहेंगे वह करेंगे भी। उनका इस समय सबसे ज्यादा जोर गंगा नदी की सफाई पर है। (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement