Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. उज्जैन जोन के 7 जिलों में 78 टन ड्रग्स नष्ट, 8600 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत

उज्जैन जोन के 7 जिलों में 78 टन ड्रग्स नष्ट, 8600 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत

नष्ट किए गए ड्रग्स की कीमत 8600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उज्जैन जोन के सात जिलों से अलग-अलग तरह के 78 टन मादक पदार्झ इकट्ठे किए गए थे, जिन्हें पुलिस ने नष्ट किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 23, 2025 05:36 pm IST, Updated : Jan 23, 2025 05:36 pm IST
Drugs destruction- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मादक पदार्थ नष्ट करते कर्मचारी

मध्य प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए 8600 करोड़ रुपये के ड्रग्स नष्ट किए। यह कार्रवाई उज्जैन जोन के सात जिलों में हुई। उज्जैन संभाग के सभी थानों में जब्त करीब 78 टन ड्रग्स को नीमच की विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया। सभी थानों में करीब 456 मामलों में जब्त डोडाचुरा, अफीम, स्मैक, एमडीएम, गांजा, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ को पुलिस ने नष्ट किया। नीमच-मंदसौर जिले अफीम की खेती के लिए जाना जाते हैं। यहां बड़ी मात्रा में अफीम उत्पादन किया जाता है। 

नीमच जिले में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। अधिकतर मामलों में पुलिस बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडाचूरा, गांजा आदि जब्त करती है। इन्हीं ड्रग्स को नष्ट किया गया है।

10 तरह के मादक पदार्थ नष्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विक्रम सीमेंट फैक्ट्री अल्ट्राटेक के सीमेंट प्लांट के बॉयलर में गुरुवार को 10 प्रकार के मादक पदार्थ का नष्टिकरण किया गया। ड्रग्स की मात्रा 78 टन थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8600 करोड़ रुपए है। इस प्रक्रिया में पुलिसकर्मी कई गाड़ियों में पिछले साल जब्त किए गए मादक पदार्थ लेकर सीमेंट फैक्ट्री पहुंचे थे।

इन जिलों में हुई कार्रवाई

उज्जैन जोन के सात जिलों नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, शाजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जब्त किए गए मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार योगा रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह सहित चार जिलों के एसपी और बड़ी संख्या में डीएसपी थाना प्रभारी करीब 200 पुलिसकर्मी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रग्स नष्ट किए गए।

(नीमच से दिनेश नलवाया की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

महू में राहुल गांधी की रैली से पहले बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, सीएम ने सबसे बड़े ब्रिज का नाम रखा 'अंबेडकर ब्रिज'

MP में किसान के बोरवेल से निकल रहा काला पानी, अधिकारियों ने लिए सैंपल, रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement