Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. उज्जैन में चोर को चोरी पड़ी भारी, उल्टा लटका कर की गई पिटाई

उज्जैन में चोर को चोरी पड़ी भारी, उल्टा लटका कर की गई पिटाई

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कथित तौर पर एक चोरी के आरोपी को उल्टा लटका कर पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 11, 2022 12:47 IST, Updated : Nov 11, 2022 12:47 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कथित तौर पर एक चोरी के आरोपी को उल्टा लटका कर पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंगोरिया थाने के गांव सिजावता का बताया जा रहा है, जो कुछ दिन पुराना है। वायरल वीडियो कुछ सेकेंड्स का है, जिसमें एक व्यक्ति को बांधकर लटकाया गया है जिसे लगातार दो लोग द्वारा डंडों से पीटा जा रहा है।

तलवार चोरी करने के आरोप में लगाई पिटाई

जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि एक युवक ने तलवार की चोरी कर ली थी, जिस पर दो लोगों ने आरोपी को पकड़ा और बोरिंग मशीन से बांधकर लटका दिया। इसके अलावा उसकी बेरहमी से डंडों से पिटाई की। इसके बाद से तलवार चुराने का आरोपी गांव से गायब है। वीडियो में जिस व्यक्ति केा पीटा जा रहा है वह बार-बार अपनी जिंदगी की गुहार लगा रहा है, मगर पीटने वाले उसकी एक भी नहीं सुन रहे। इस वीडियो की ऑफिशियल तौर पर कोई पुष्टि नहीं कर रहा है मगर पुलिस इस पर जांच कर रही है।

बलिया में ग्राम प्रधान की बुरी तरह से की गई पिटाई: यूपी

यूपी के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सागरपाली गांव की महिला ग्राम प्रधान की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कलावती देवी को बुरी तरह पीट रहे हैं, जिसे कई लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं। 

सभी पहलुओं से होगी छानबीन: पुलिस 

पुलिस उपाधीक्षक(DSP) अशोक मिश्र ने आज बताया कि ग्राम प्रधान कलावती देवी की तहरीर पर बुधवार को ही चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर एक महिला समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का लगता है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से इसकी छानबीन कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement