मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के उज्जैन में खड़ी बसों को जलाने का मामला सामने आया है। उज्जैन में नानाखेड़ा थाने से मात्र 100 कदम की दूरी पर नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में आज गुरुवार तड़के सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गयी। हादसे में 7 से 9 बसें जलकर खाक हो गई हैं। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग कैसे और किसने लगाई अभी कुछ पता नहीं चल सका है। बसों पर पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने की आशंका के चलते पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन के चलते बसों की आवाजाही बंद है। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली इंटर स्टेट बसें करीब ढाई महीने से बंद खड़ी हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात बदमाश ने इन बसों में आग लगा दी हो। देखते ही देखते कई बसें जलकर राख हो गईं।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुल 8 गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की मानें तो किसी अज्ञात बदमाश ने इन गाड़ियों में आग लगाई है। बताया जा रहा है कि साजिश के चलते बसों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है। हांलाकि, मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
बता दें कि, उज्जैन में बीती रात में हल्की-फुल्की बारिश हुई थी। बसों में लगी आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है अगर बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ होता तो एक बस में आग लगती, लेकिन जिस तरह से एक साथ कई बसों में आग लगी है उससे स्पष्ट लगता है कि यह आग लगाई गई है। दमकल कर्मियों ने कहा कि यह भी जांच का विषय है कि घटना के समय मौके पर सुरक्षाकर्मी या पुलिस जवान मौजूद नहीं थे। फिलहाल नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है, तो आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।