Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Zomato से मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में निकली हड्‌डी, फूड डिपार्टमेंट ने जांच की तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Zomato से मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में निकली हड्‌डी, फूड डिपार्टमेंट ने जांच की तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

उज्जैन में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में हड्‌डी के टुकड़े मिले। फूड डिपार्टमेंट ने होटल न्यू नसीब पहुंचकर जांच की तो एक ही किचन में वेज और नॉनवेज बनता हुआ मिला।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 05, 2024 20:52 IST
सेव टमाटर की सब्जी में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सेव टमाटर की सब्जी में निकली हड्डी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जोमैटो से वेज खाना मंगवाने पर पार्सल में नॉनवेज निकलने का मामला सामने आया है। यह घटना राजगढ़ ब्यावरा निवासी दवाई कंपनी के एम आर मनोज चंद्रवंशी के साथ हुई है। मनोज कंपनी के काम से उज्जैन आए हुए थे और खाती समाज के मंदिर में ठहरे हुए थे। यहां उन्होंने मंगलवार दोपहर को भोजन के लिए जोमैटो से सेव टमाटर की सब्जी मंगवाई।

एक किचन में बनता मिला वेज-नॉनवेज

दरअसल, यह सब्जी हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित होटल नसीब से मंगवाई गई। पार्सल आने के बाद जब मनोज खाना खाने के लिए बैठे तो उन्हें सब्जी में हड्डी के टुकड़े मिले। तत्काल उन्होंने संबंधित थाना नीलगंगा पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी। खाद्य विभाग की टीम ने होटल नसीब पहुंचकर जब जांच की तो कई प्रकार की अनियमितताएं मिली। यहां वेज और नॉनवेज का एक ही किचन था। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा था।

फूड डिपार्टमेंट ने होटल का लाइसेंस किया निरस्त

खाद्य विभाग की पूछताछ में होटल संचालक ने स्वीकार भी किया कि गलती से वेज के साथ नॉनवेज मिल गया होगा। मामले में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके साथ ही व्यवसाय भी तत्काल बंद कर दिया। खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि उन्हें थाना नीलगंगा पुलिस से सूचना मिली। फरियादी ने लिखित में शिकायत की थी कि उसने सेव टमाटर की सब्जी मंगवाई थी जिसमें हड्डी निकली है। फरियादी की शिकायत पर जांच के लिए जब वह होटल पहुंचे तो कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है, किचन भी सेपरेट नही है। होटल का लाइसेंस रद्द कर व्यवसाय बंद करा दिया गया है।

वहीं, फरियादी मनोज चंद्रवंशी का कहना है कि वह राजगढ़ जावरा का रहने वाला है और यहां खाती मंदिर में ठहरा था। उसने जोमैटो से वेज खाना मंगवाया और नॉनवेज आ गया। उसने पुलिस को शिकायत की। वही खाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है ।

(रिपोर्ट- प्रेम डोडिया)

यह भी पढ़ें-

वाराणसी में बिजनेसमैन ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली से उड़ाया, ज्योतिषी के कहने पर किया कांड!

नोएडा के गैलरिया मॉल में थी ऑफिस पार्टी, कंपनी के डायरेक्टर ने युवती से की ऐसी हरकत; सीधे पहुंचा जेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement