भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनके मंत्री तुलसी सिलवाट भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तुलसी सिलावट के परिवार में उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुई हैं। तुलसी सिलावट को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए अभी उन्हें घर पर ही isolate किया गया है। तुलसी सिलावट मंगलवार को ही 'वर्चुअल कैबिनेट बैठक' में शामिल हुए थे।
अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि खुद तुलसी सिलावट ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा, "कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था। मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे। मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।"
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि डॉक्टर्स के निर्देश पर हम लोग होमquarantine हो रहें हैं। मुझसे निकट संपर्क में रहने वाले लोग भी quarantine हो रहें हैं। चिकित्सकीय परामर्श, इम्यूनिटी बढाने वाली औषधियां, योग, प्राणायाम व्यायाम और आत्मबल ही #covid का उपचार है। हम इसे जरूर हराएंगे।
तुलसी सिलवाट के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने tweet कर कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।