मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस बीच, शहडोल जिले का जैतपुर विधानसभा सूर्खियों में है। यहां से किन्नर काजल ने नामांकन दाखिल किया है। शहडोल से ही देश में पहली किन्नर विधायक चुनी गई थी। आज से 22 साल पहले किन्नर शबनम मौसी साल 2000 में हुए उपचुनाव में शहडोल जिले तब की सोहागपुर विधानसभा सीट से देश की पहली किन्नर विधायक बनीं और पूरे देश में अपना परचम लहराया। अब 22 साल बाद उसी समुदाय की काजल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।
जैतपुर विधानसभा सीट से भरा नामांकन
दरअसल, जैतपुर से सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी किन्नर काजल ने वास्तविक भारत पार्टी से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर 38 वर्षीय काजल ने कहा कि जैतपुर विधानसभा में अब भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बिजली के खंभे तो लगे हैं, लेकिन इन तारों में लाइट नहीं है। यहां नल तो हैं, पर पानी नहीं है। यही हालत स्कूलों की है। यहां स्कूल तो है, पर शिक्षक नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेता वादा तो करते हैं, पर इसे कभी पूरा नहीं करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इलाके की जनता मुझे मौका देती है, तो इलाके का चहुंमुखी विकास करके दिखाऊंगी।
3832 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक ही फेज में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में सोमवार को 2489 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। इस तरह कुल नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 3832 हो गई है। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
- शहडोल से विशाल खण्डेलवाल की रिपोर्टमध्य प्रदेश में इस बार कौन मारेगा बाजी? चुनावी अखाड़े में उतरे 3832 उम्मीदवार