Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP के इटारसी में पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां, जान बचाकर नीचे उतरे यात्री; रूट बाधित

MP के इटारसी में पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां, जान बचाकर नीचे उतरे यात्री; रूट बाधित

मध्य प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Edited By: Amar Deep
Updated on: August 12, 2024 21:23 IST
इटारसी में पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इटारसी में पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां।

इटारसी: सोमवार की शाम मध्य प्रदेश के इटारसी में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। दरअसल, इटारसी में मैसूर-रानी कमलापति एक्सप्रेस (01663) ट्रेन बेपटरी हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। ये हादसा इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 का बताया जा रहा है। जिस वक्त ट्रेन की दो एसी कोच बेपटरी हुईं उस वक्त यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के समय यात्री परेशान हो गए और मदद की गुहार लगाने लगे। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। वहीं सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। 

मैसूर से रानी कमलापति की ओर जा रही थी ट्रेन

दरअसल, सोमवरा को मैसूर से रानी कमलापति की ओर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन इटारसी रेलवे जंक्शन पहुंच रही थी। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, तभी प्लेटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के दो एसी कोच बी1 और बी2 पटरी से उतर गए। वहीं हादसे के बाद यात्री काफी परेशान हो गए और मौके पर चींख पुकार मच गई। किसी तरह से यात्री काफी डर के माहौल में चिल्लाते हुए ट्रेन से नीचे उतरे। वहीं हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का रेलवे ट्रैक बाधित

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा हादसे की जानकारी ली जा रही है। साथ ही रेलवे ट्रैक से उतरे ट्रेन की दोनों बोगियों को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं ट्रेन की बोगियों के बेपटरी हो जाने की वजह से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। (इनपुट- अनामिका गौर)

यह भी पढ़ें- 

600 के जूते का दो दिन में उखड़ गया सोल, शख्स ने 11 साल तक केस लड़कर हासिल की जीत; दुकानदार को चुकानी पड़ी इतनी रकम

दृश्यम फिल्म देखकर रची हत्या की साजिश, साड़ी से गला दबाया और फिर दफना दिया शव; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement