Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, ट्रैक को साफ होने में लगेगा वक्त, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, ट्रैक को साफ होने में लगेगा वक्त, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पास एक मालगड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना से रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरीके से रुक गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 14, 2024 22:06 IST, Updated : Aug 14, 2024 23:30 IST
मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी
मध्य प्रदेश के दमोह में पटरी से उतरी रेलगाड़ी

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है। दमोह जिले के पथरिया के पास शाम करीब 6.30 बजे कटनी से सागर आ रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बतया जा रहा है कि मालगाड़ी के सात वैगन ट्रैक पर पलट गए। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पटरियों, स्लीपरों व ओएचई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया। 

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के डिब्बों के पहिए भी अलग होकर ट्रैक पर बिखर गए और उनसे कोयला भी बाहर निकलकर फैल गया। बताया जा रहा है लगभग आधा किलोमीटर तक के दर्जनों खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

आठ ट्रेनें डायवर्ट

इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं और आठ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी करीब 6 घंटे में एक ट्रैक चालू होने की संभावना जाता रहे हैं। आप नीचे दी गई सूचे के माध्यम से प्रभावित ट्रेनों के नाम व नंबर देख सकते हैं। 

ये ट्रेन होंगी प्रभावित

  • 22181 जबलपुर से दिल्ली जाने वाली निजामुद्दीन ट्रेन होगी प्रभावित, दमोह में खड़ी है गाड़ी
  • 22161 भोपाल से दमोह आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 
  • 12186 रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस 
  • 01885 बीना दमोह पैसेंजर 
  • 20803 विशाखापट्टनम अमृतसर ट्रेन
  • 18478 उत्कल एक्सप्रेस
  • 11272 भोपाल इटारसी ट्रेन

हाल में यूपी के अलीगढ़ में पटरी से उतर गए थे रेल को दो डिब्बे 

हाल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी मालगाड़ी दो डिब्बों के पटरी ले उतरने की खबर सामने आई थी। यह घटना एक ‘साइड लाइन’ पर हुई थी, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक घटना अलीगढ़ के पास हुई थी। 

रिपोर्ट- अनामिका गौर और अनुराग अमिताभ 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement