मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में एक डंपर ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात छिंदवाड़ा शहर के पास चंदनगांव में हुआ और घायलों में से एक की हालत गंभीर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव उइके ने बताया, ‘डंपर ट्रक ने दो मोटरसाइकिल और एक पैदलयात्री को टक्कर मार दी और फिर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’
उइके ने कहा, ‘दो घायलों का इलाज जारी है और इनमें से एक की हालत गंभीर है।’ एएसपी ने बताया कि सभी पीड़ित छिंदवाड़ा के रहने वाले थे और उनकी उम्र 20 से 35 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उइके ने कहा कि डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चालक के वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी एक सड़क हादसा हुआ है। यूपी के नोएडा में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। नॉलेज पार्क के पास 2 बसों के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच चल रही है। हादसे की खबर की जानकारी ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दी है।
हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ था बड़ा हादसा
हाल ही में यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया था। लुधियाना से रायबरेली जा रही एक बस और डीसीएम ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी और 21 लोग घायल हो गए थे। 19 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। जिस समय ये हादसा हुआ था, बस में 45-50 यात्री मौजूद थे। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।