Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जबलपुर में दर्दनाक घटना, घर में आग लगने से 10 कुत्तों की जलकर हुई मौत, 2 को बचाया गया

जबलपुर में दर्दनाक घटना, घर में आग लगने से 10 कुत्तों की जलकर हुई मौत, 2 को बचाया गया

जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके के एक घर में आग लगने से कम से कम 10 कुत्तों की जलकर मौत हो गई। आग के दौरान घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 14, 2025 8:39 IST, Updated : Jan 14, 2025 8:39 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के संजीवनी नगर इलाके में रविवार शाम एक सुनसान पड़े घर में आग लगने से कम से कम 10 कुत्तों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि आग के दौरान घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। हालांकि, दो अन्य कुत्तों को सुरक्षित बचा लिया गया।

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था

संजीवनी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक, राजेंद्र पटेल ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई। घर का किराएदार काजल कुंडू नाम की महिला थी और घटना के वक्त वह घर में मौजूद नहीं थी। स्थानीय थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने इस मामले में कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि जब घर में आग लगी, तब घर में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन उसमें रह रहे कुत्तों को वक्त रहते बाहर नहीं निकाला जा सका। हालांकि, दो कुत्तों को बचा लिया गया, लेकिन अन्य कुत्तों की जान नहीं बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी और घटना स्थल पर पहुंचने के बाद आग को बुझाया गया।

शख्स ने 5 पिल्लों की ली थी जान

एक अन्य खबर में, एक महीने पहले मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने कुत्ते के पांच पिल्लों को गत्ते के डिब्बे में कथित तौर पर भरकर ग्राम पंचायत भवन के परिसर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मेहरागांव गांव के रहने वाले फूला कहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पशु क्रूरता की यह घटना उस समय सामने आई, जब ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारने या अपंग करने की शरारत) के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

कर्नाटक में 'सत्ता परिवर्तन' की चर्चा, कांग्रेस आलाकमान ने कहा, "सार्वजनिक बयानबाजी से बचें विधायक"

माओवाद कैंसर की तरह, एक साल में 230 से अधिक को मार गिराया गया: CM विष्णु देव साय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement