भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ और शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। खरगोन जिला दंडाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शहरी क्षेत्र खरगोन, बिस्टान, कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर, करही, सनावद बड़वाह एवं भीकनगांव में 2 अप्रैल (शुक्रवार) को रात्रि 8 बजे से 5 अप्रैल 2021 (सोमवार) प्रातः 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
वहीं आदेश में ये भी कहा गया है कि शासकीय-अद्धशासकीय, बैंक, दूरसंचार कार्यालय चालु रहेंगे। साथ ही कहा गया है कि अत्यंत विशेष परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरकर्ता संतुष्ट हने पर आवेदन को किसी भी लागू शर्तों से छूट दे सकेगा। वहीं इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। ये आदेश अपर जिला दंडाधिकारी एम.एल. कनेल जिला खरगोन की ओर से जारी किया गया है।