Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. टीकमगढ़: हंगामे के बीच युवक ने जड़ दिया लेडी टीआई को थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

टीकमगढ़: हंगामे के बीच युवक ने जड़ दिया लेडी टीआई को थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

महिला टीआई ने गुस्से में युवक को थप्पड़ा मारा तो युवक ने भी पलटकर महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Nov 18, 2024 18:44 IST, Updated : Nov 18, 2024 18:44 IST
tikamgarh
Image Source : INDIA TV टीकमगढ़ में लेडी टीआई और युवक के बीच हाथापाई

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक ने महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। महिला टाई चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची थीं। इस बीच उन्होंने अपना आपा खो दिया और एक युवक को थप्पड़ दिय। इसके बाद युवक ने भी पलटकर महिला टीआई को थप्पड़ लगा दिया। इसके बाद से टीकमगढ़ में बवाल मचा हुआ है।

टीकमगढ़ में सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया और किसान को ठोकर मारकर भागने वाले को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी। इसी बीच एक युवक ने महिला टीआई के कंधे पर छूकर उनसे कुछ कहने की कोशिश की और टीआई ने उसे थप्पड़ लगा दिया। जब युवक ने पलटकर थप्पड़ मारा तो मामला बिगड़ गया।

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

टीकमगढ़ के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन रिपोर्ट करने के लिए थाने गए थे। लेकिन उनकी रिपोर्ट लेने से थाना प्रभारी ने मना कर दिया और कहा कि यह हमारे थाना क्षेत्र की सीमा में नहीं है। इसके बाद ग्रामीण लोग भड़क गए और चक्का जाम की धमकी देने लगे। भीड़ में खड़े एक युवक ने थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी अनु नेहा गुप्ता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भीड़ में खड़े एक युवक ने पलट कर थाना प्रभारी को भी चांटा मार दिया और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया।

कैसे हुआ हादसा ?

बताया जा रहा है कि रात के समय घुरखा का किसान अपने खेत पर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद पीड़ित सड़क पर ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। परिजनों को मामले की जानकारी सुबह लगी तो रिपोर्ट लिखने के लिए बड़ागांव थाना पहुंचे, जहां थाना प्रभारी में 4 घंटे तक परिजनों को बैठाए रखा और फिर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया और इसी बीच हाथापाई हो गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement