Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्यप्रदेश : कूनो नेशनल पार्क में तीन और चीते छोड़े गए, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था

मध्यप्रदेश : कूनो नेशनल पार्क में तीन और चीते छोड़े गए, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था

इन तीनों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था। इसी के साथ कूनो नेशनल पार्क के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

Edited By: Niraj Kumar
Published : May 20, 2023 16:47 IST, Updated : May 20, 2023 16:47 IST
चीता
Image Source : इंडिया टीवी चीता

भोपाल: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में तीन और चीतों को छोड़ा गया है। इसके साथ ही यहां के जंगलों में अब तक कुल छह चीते छोड़े जा चुके हैं। विदेश से लाए गए इन चीतों को पहले बाड़े में रखा जाता है और जब वे यहां के वातावरण में ढल जाते हैं तो फिर इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे एस चौहान ने बताया कि तीन चीतों (अग्नि, वायु नाम के दो नर चीते और गामिनी नाम की एक मादा चीता) को शुक्रवार को केएनपी के जंगलों में छोड़ा गया। इन तीनों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था। चौहान ने कहा कि इसी के साथ केएनपी के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। 

बाड़ों में 11 चीते और चार शावक 

उन्होंने बताया कि अब बाड़ों में 11 चीते और चार शावक हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सितंबर में कूनो नेशनल पार्क लाए गए आठ चीतों में से अब तीन मादा चीता और एक नर चीता बाड़े में हैं। उन्होंने कहा, नामीबिया की एक मादा चीता को अगले कुछ दिनों में जंगल में छोड़ा जाना है। एक अन्य मादा चीता को जंगल में नहीं छोड़ा जा सका था, क्योंकि उसने शावकों को जन्म दिया था। तीसरी मादा चीता जंगल में छोड़े जाने के लिए अभी तैयार नहीं है।' 

‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत 

अधिकारी के मुताबिक, नामीबिया का नर चीता ओबान, जो बार-बार क्षेत्र से भटककर बाहर चला जाता है, उसे भी एक बाड़े में रखा गया है। पांच मादा और तीन नर चीतों सहित आठ चीतों को नामीबिया से पिछले साल 17 सितंबर को भारत में चीतों को फिर से बसाने की योजना ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। इसके बाद, सात नर और पांच मादा सहित 12 चीतों को इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से केएनपी लाया गया।

दो महीने में तीन चीतों की मौत

 इन 20 स्थानांतरित चीतों में से तीन चीतों-दक्ष, साशा और उदय की पिछले दो महीनों में बाड़े में मौत हो गई। वहीं, सियाया नाम के चीते ने इस साल मार्च में कूनो नेशनल पार्क में चार शावकों को जन्म दिया था। 1947 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भारत में अंतिम चीते की मौत हो गई थी और 1952 में इस प्रजाति को देश से विलुप्त घोषित कर दिया गया था। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail