Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ग्वालियरः केले के ट्रक में 37 बोरियों में मिला 888 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार

ग्वालियरः केले के ट्रक में 37 बोरियों में मिला 888 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार

ट्रक में केलों के बीच 37 बोरियों में गांजा छिपाया गया था जो 888 किलोग्राम था। जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपया आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक हैदराबाद से आगरा जा रहा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 24, 2022 16:29 IST
ग्वालियर पुलिस ने एक करोड़ कीमत का गांजा बरामद किया - India TV Hindi
Image Source : GWALIOR POLICE TWITTER ग्वालियर पुलिस ने एक करोड़ कीमत का गांजा बरामद किया 

Highlights

  • पुलिस ने 888 किलोग्राम गांजा जब्त किया
  • जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये है
  • पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने केले से भरे एक ट्रक से एक करोड़ रुपये कीमत का 888 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने वन विभाग के गोदाम के पास खड़े एक ट्रक की तलाशी ली और केले के लदे इस ट्रक से गांजा बरामद किया।

ट्रक में केलों के बीच 37 बोरियों में गांजा छिपाया गया 

पुलिस के अनुसार ट्रक में केलों के बीच 37 बोरियों में गांजा छिपाया गया था जो 888 किलोग्राम था। जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपया आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक हैदराबाद से आगरा जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक सहित तीन लोगों को एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(इनुपट भाषा) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement