Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कैदी ने जेल के बाथरूम में लगाई फांसी, दुराचार और पॉक्सो एक्ट में काट रहा था अपनी सजा

कैदी ने जेल के बाथरूम में लगाई फांसी, दुराचार और पॉक्सो एक्ट में काट रहा था अपनी सजा

बैतूल से जेल के अंदर एक कैदी के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। जहां कैदी ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जेल प्रशासन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 12, 2025 14:52 IST, Updated : Jan 12, 2025 14:52 IST
मृतक कैदी
Image Source : INDIA TV मृतक कैदी

बैतूल के जिला जेल में दुराचार और पॉक्सो एक्ट के आरोप में बंद एक विचाराधीन कैदी ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

18 दिसम्बर को कोर्ट ने भेजा था जेल

मामले को लेकर बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि विचाराधीन कैदी गोलू उर्फ गोटू उर्फ संदीप पिता कामिलाल सेमरे उम्र 28 साल निवासी खडग़ड़ थाना आठनेर बैरक नंबर 2 में बंद था। रात में उसने बाथरूम में धोती के कपड़े से फांसी लगा ली। मृतक पर अपराध क्रमांक 320/23 धारा 366, 376(1)(2)(3) और 506 के तहत आठनेर थाना में मामला दर्ज था। संदीप डेढ़ साल से फरार था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 18 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

नाबालिग से दुराचार का था आरोप 

कैदी की आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार महाराष्ट्र के चांदूर बाजार में रहता है। मृतक मजदूरी करता था। उस पर नाबालिग से दुराचार करने का आरोप लगा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है फिलहाल अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसके चलते विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि 19 दिसंबर को कैदी से उसकी पत्नी मिलने आई थी। तब से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। उसकी पत्नी ने उससे तीन बार टेलीफोन पर भी बात भी की थी।

कैदी की मौत का कुछ ऐसे पता चला

जिला जेल के जेलर योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि बैरक नंबर दो में 90 बंदी बंद है। बैरक की ड्यूटी पर तैनात बंदी मनीष पिता जय सिंह ने जब गिनती की तो एक बंदी कम था। उसने जेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जेल प्रहरी दिनेश खातरकर ने बैरक के बाथरूम में जाकर देखा तो संदीप का शव फांसी पर लटका मिला। मृतक ने धोती के कपड़े से फांसी लगाई है। किसी बुजुर्ग की धोती ली होगी और उससे फांसी लगाई है। जिला जेल में बैरक नं. 2 के बंदी द्वारा फांसी लगाए लिए जाने के मामले में यह तथ्य सामने आया है कि बंदी ने जिस बाथरूम में फांसी लगाई थी वह 14 फीट ऊंची और संकरी थी। बाथरूम के संकरी होने पर वह दीवार के सहारे ऊपर तक पहुंचा और अपनी धोती से उसने बल्ली में फंदा बांधकर गले में फांसी लगाकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। पूरे मामले की न्यायिक जांच की जा रही है।

(बैतुल से महेंद्र भार्गव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

उज्जैन में महाकाल लोक के पास बने निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों पर आज चलेगा बुलडोजर, पुलिस ने कराई मुनादी

मध्य प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, बताया- ओजस्वी बच्चे कैसे पैदा किए जा सकते हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement