Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिस कारण उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि ढोढर थाना क्षेत्र के सांड ग्राम में भागवत कथा का भंडारा था, जिसमें ये श्रद्धालु पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भंडारे में शामिल होने के बाद ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस जा रहे थे कि एकडोरी और श्यामपुर के बीच ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक 17 साल का किशोर शामिल है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 31 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। तोमर ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
पन्ना जिले में पलटी बस
वहीं, पन्ना जिले में केरल के छात्रों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन के क्लीनर की मौत हो गई और 16 छात्र घायल हो गए। रैपुरा के थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर कुआंखेड़ा गांव के पास शनिवार शाम को हुई।
छात्र फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये छात्र केरल के त्रिसूर जिले के एक कॉलेज के थे, जो मध्य प्रदेश के सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे। बेगी ने बताया कि हादसे के वक्त वे सागर से कटनी भ्रमण करने के लिए जा रहे थे। शाहनगर क्षेत्र की सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रचना शर्मा ने बताया कि वाहन में सवार कुल 32 छात्रों में से 16 छात्र घायल हो गए और उनका रैपुरा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
ये भी पढ़ें- आज के दिन ही शुरू हुआ था कंप्यूटर से रिजर्वेशन, जानिए उसके पहले कैसे होती थी पूरी प्रक्रिया
https://www.youtube.com/watch?v=gCUcbALy--I