Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: बेटी के कहने पर चाय वाले ने पहली बार खरीदा मोबाइल फोन, गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए लाया अपने घर

MP: बेटी के कहने पर चाय वाले ने पहली बार खरीदा मोबाइल फोन, गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए लाया अपने घर

शिवपुरी कस्बे के मुरारी कुशवाहा ने जिस तरह अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी की, उसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। मुरारी के यादगार पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 22, 2021 7:18 IST
बेटी के कहने पर चाय...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बेटी के कहने पर चाय वाले ने पहली बार खरीदा मोबाइल फोन, गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए लाया अपने घर

Highlights

  • बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए EMI पर लिया मोबाइल फोन
  • मोबाइल लेने के बाद घर पर दोस्तों को भी दी पार्टी

शिवपुरी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे में चाय वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया। मुरारी ने जिस तरह अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी की, उसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। वहीं, मुरारी के यादगार पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए EMI पर लिया फोन

चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचता है। उसने अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपये में खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह जुलूस निकाला। मुरारी ने बताया, ‘‘मेरे घर में पहली बार मोबाइल फोन आया तो दुकानदार की दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर आया। इस जुलूस में एक बग्गी भी थी, जिसमें मैं अपनी बेटी को बिठाकर लाया।’’

देखें वीडियो-

घर पर दोस्तों को दी पार्टी

उन्होंने कहा कि उसके बाद ‘‘मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी।’’ मुरारी ने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल फोन को ईएमआई पर लिया है। उन्होंने बताया, ‘‘मेरी 5 साल की बच्ची है। वह मुझसे दो साल से बोल रही थी कि पापा आप शराब बहुत पीते हो। आप शराब पीना कम कर दो और इससे जो पैसे बचेंगे उससे मुझे एक मोबाइल फोन दिला देना।’’ मुरारी कहा, ‘‘मैंने बच्ची से बोला था, बेटी चिंता मत करो। हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।’’

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement