Highlights
- मध्य प्रदेश में तेज शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट
- राज्य में और बढ़ेगी ठंड
- कई जिलों में पाला पड़ने की संभावना
भोपाल: उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल दिया है। यहां कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने तीव्र शीत लहर और शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21 दिसम्बर तक के लिए का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के 16 जिलों में पाला पड़ने की चेतावनी दी गई है।
विभाग के अनुसार, कहीं-कही तीव्र शीतलहर के साथ-साथ कई स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना (अगले 2 दिन) है। इन जगहों में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्यालियर और चंबल संभागों के जिले शामिल हैं।
वहीं, रीवा संभाग के जिलों में और जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मण्डला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर तथा दतिया जिलों में कहीं कही तीव्र शीतलदिन के साथ साथ कई स्थानों पर शीतलदिन रहने (अगले 2 दिन) की संभावना है।
इसके अलावा विभाग के अनुसार, रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ मण्डला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, भिण्ड, मुरैना, श्योपुरकल, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना (1 दिन) है।