Friday, January 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. महाकुंभ जा रही ट्रेन में खचाखच भीड़, गुस्साए यात्रियों ने पत्थर मारकर तोड़े शीशे; जमकर मचाया उत्पात

महाकुंभ जा रही ट्रेन में खचाखच भीड़, गुस्साए यात्रियों ने पत्थर मारकर तोड़े शीशे; जमकर मचाया उत्पात

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसके बाद प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव किया। इस दौरान कई खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए गए।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 28, 2025 10:41 IST, Updated : Jan 28, 2025 11:03 IST
महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव।
Image Source : INDIA TV महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव।

छतरपुर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों में इस समय काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। वहीं महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस बीच छतरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव भी किया है और ट्रेन के शीशे भी तोड़ने की कोशिश की है। अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में नाराजगी देखी गई, जिसके बाद उन्होंने पथराव किया।

अंदर के यात्रियों ने बंद कर लिए गेट

इस दौरान छतरपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद GRP स्टाफ ने ट्रेन के गेट खुलवाए। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण पहले से अंदर बैठे सवारियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद कर दिए थे। पूरा मामला छतरपुर रेलवे स्टेशन पर रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। ये ट्रेन महू से चलकर प्रयागराज होते हुए अम्बेडकर नगर तक जाती है। स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण एसी कोच के यात्रियों ने अपने कोच के गेट अंदर से लॉक कर लिए थे। इससे आक्रोशित भीड़ ने गेट खुलवाने के लिए दरवाजों के कांच तोड़ दिए।

15 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं स्नान

वहीं भारी हंगामे को देखते हुए जीआरपी ने अंदर बैठे यात्रियों को काफी देर तक समझाया। इसके बाद किसी तरह से ट्रेन के दरवाजे खुलवाए। इस दौरान कुंभ जाने वालों में बहुत से यात्रियों के पास टिकट भी नहीं था। बता दें कि महाकुंभ में इस समय देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। यहां महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ में आने की संभावना जताई जा रही है। (इनपुट- प्रेम गुप्ता)

यह भी पढ़ें- 

'हिंद महासागर' में समा गए भोजपुर जिले के कई प्लॉट? अधिकारी भी रह गए हैरान, जानें पूरी कहानी

बागपत में बड़ा हादसा: आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मचान ढहा, 5 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement