Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने

जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चलती ट्रेन में सांप निकल आया। इससे ट्रेन के कोच में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 20, 2024 19:13 IST, Updated : Nov 20, 2024 19:34 IST
 जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में निकला सांप
Image Source : INDIA TV जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में निकला सांप

जबलपुर: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और साफ-सफाई का बड़ा-बड़ा दावा करता है लेकिन इसकी पोल उस समय खुल गई जब एक चलती हुई ट्रेन में सांप निकल आया। जानकारी के अनुसार, जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। सांप ट्रेन के एसी कोच में देखा गया। हालांकि किसी को सांप ने नहीं काटा। 

ट्रेन में सांप देखते ही यात्रियों में मचा हड़कंप

वीडियो में सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर सांप नज़र आ रहा है। सांप पर नजर पड़ते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और लोग सीट छोड़कर दूसरी तरफ चले गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग का सांप यात्रियों की सीट के ऊपर लगेज वाली जगह पर है। सांप का मुंह सीट की तरफ है। इस दौरान कई यात्री वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

रेलवे प्रशासन ने शुरू की मामले की जांच

वहीं, चलती ट्रेन में सांप निकलने के मामले की रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सांप निकलने की घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार सांपों के निकलने से रेल महकमें ने सख्त कदम उठाए हैं। रेल कोचों की सफाई वाली जगहों पर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनों में तैनात रहने वाले अटेंडर्स को भी सख्त हिदायत दी गई है। बाहरी लोगों के द्वारा ट्रेनों में सांप को छोड़ने के बिंदु पर भी जांच हो रही है। 

पहले भी ट्रेन में निकल चुका है सांप

इसके पहले सितंबर माह में जबलपुर मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में भी सांप निकला था। इससे पहले पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली दो ट्रेनों में सांपों के निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं। गरीब रथ के बाद 25 सितंबर को दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में भी सांप निकल आया है। यह ट्रेन अजमेर से जबलपुर आ रही थी। कोच में सफर कर रहे एक यात्री की निगाह सीट के नीचे पड़ी तो उसने मोबाइल टार्च से देखा तो सांप बैठा हुआ था।

 

(रिपोर्ट- देबजीत देब, जबलपुर)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement