मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल में ननद की जगह भाभी नौकरी कर रही थी। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो वे इसका विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को दी। मामला सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच का आश्वासन दे रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल अंतर्गत संकुल केंद्र हटवा खास के एक परिसर एक शाला में संचालित माध्यमिक शाला खाड़ी का है। यहां प्राथमिक शाला मुसलमान टोला में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य सोनम सोनी कर रही है लेकिन वह सिर्फ कागजों में रहती है, बल्कि इसके विपरीत उसकी जगह पर भाभी शुभी सोनी बच्चों के पढ़ाने का कार्य करती है। वहीं असली अतिथि शिक्षक सोनम सोनी अपने पति के साथ ससुराल में रहती है। जबकि उनकी जो भाभी पढ़ाने आती है वह किसी भी प्रकार के बच्चों को पढ़ने के लिए पात्रता नहीं रखती है।
हेडमास्टर की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल
इतना बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में है। स्कूल के हेडमास्टर साहब इस पूरे मामले में जवाब देने से बचते नजर आए। वहीं, इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा ने कहा, मीडिया द्वारा मामला हमारे संज्ञान में लाया गया है। इस पूरे विषय की हम गहनता के साथ जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- मनोज शुक्ला)
यह भी पढ़ें-