Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'कद में छोटे लेकिन अहंकार में तो भई , वाह भई वाह', प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य पर कसा तंज

'कद में छोटे लेकिन अहंकार में तो भई , वाह भई वाह', प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य पर कसा तंज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। दतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सिंधिया को गद्दार तक कह दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 15, 2023 20:43 IST, Updated : Nov 15, 2023 21:12 IST
Priyanka gandhi, MP elections
Image Source : PTI दतिया की जनसभा में प्रियंका गाेधी

दतिया: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो कद में थोड़े छोटे पड़ गए लेकिन अहंकार में तो भई , वाह भई वाह !’ इतना ही नहीं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार भी बताया।

हमें महाराज बोलने की आदत नहीं 

 प्रियंका ने कहा,‘‘ क्या आप सिंधिया जी को जानते हैं? हमने उत्तर प्रदेश में एक साथ काम किया। हम यूपी के लोग अपनी शिकायत या गुस्सा व्यक्त कर देते हैं। हम सब कुछ बाहर निकाल देते हैं। हमें महाराज बोलने की आदत नहीं है।’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘ क्या है कि वो कद में थोड़े छोटे पड़ गए लेकिन अहंकार में तो भई , वाह भई वाह !’’ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनसे कहते थे कि उन्हें अपना काम कराने के लिए सिंधिया को महाराज बोलना पड़ता है और यह उनकी (कार्यकर्ताओं की) आदत नहीं है। 

ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात

प्रियंका ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। विश्वासघात तो बहुतों ने किया है लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा है। बनी बनाई सरकार को गिरा दिया और वो बनी बनाई सरकार आपकी थी, आपने वोट दिया था उसके लिए।’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में रोजगार की स्थिति देश में सबसे अच्छी है, जबकि मप्र में यह खराब है। 

शिवराज चौहान विश्व प्रसिद्ध अभिनेता -प्रियंका

कांग्रेस महासचिव ने दतिया से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरे दिन फिल्में देखते हैं कि किसने क्या पहना है? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध अभिनेता करार दिया और कहा कि वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मात दे सकते हैं। लेकिन जब भी कोई काम के बारे में बात करता है तो वह असरानी (कॉमेडियन) की तरह व्यवहार करने लगते हैं। 

मोदी जी ने गद्दारों और कायरों को किया इकट्ठा 

कांग्रेस नेता प्रियंका ने पुन: सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक बात है, मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) लोगों को पहचानने में माहिर हैं। उन्होंने दुनिया भर से गद्दारों और कायरों को इकट्ठा किया और उन्हें अपनी पार्टी में ले लिया।’’ प्रियंका ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने संगठन के लिए कड़ी मेहनत की । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी इस बात को दोहराते रहते हैं कि ‘‘उन्होंने मुझे इतनी गालियां दीं।’’ क्या आपने सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' देखी है जिसमें वह शुरू से आखिर तक रोते रहे थे? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ''मैं कहती हूं, आइए मोदी जी पर भी इसी नाम से एक फिल्म बनाएं।'' (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail