Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एक समोसा मांगने पर बुजुर्ग को लोहे की रॉड से पीटा, सड़क पर तड़पता दिखा शख्स: सामने आया Video

एक समोसा मांगने पर बुजुर्ग को लोहे की रॉड से पीटा, सड़क पर तड़पता दिखा शख्स: सामने आया Video

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने दुकानदार से एक समोसा मांगा था, जबकि दुकानदार एक समोसा नहीं देने की बात कह रहा है। इस बात को लेकर विवाद हुआ और फिर दुकान पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 06, 2024 12:18 IST, Updated : Jul 06, 2024 12:19 IST
दुकानदार पर मौजूद कर्मियों ने की मारपीट।
Image Source : INDIA TV दुकानदार पर मौजूद कर्मियों ने की मारपीट।

ग्वालियर: शहर में नाश्ता करने पहुंचे एक बुजुर्ग ग्राहक के साथ होटल संचालक के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने दुकान पर जाकर एक समोसा मांगा था, जिसके बदले में उसको होटल संचालक ने बेरहमी से मारा। यही नहीं जब होटल संचालक का मन नहीं भरा तो उसने और होटल पर काम करने वाले लड़के ने बुजुर्ग ग्राहक के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की। पिटाई के बाद बुजुर्ग ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं होटल के बाहर बेसुध होकर गिर पड़ा। काफी देर तक होटल के बाहर वह तड़पता रहा। पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया और होटल संचालक से पूछताछ शुरू की। 

एक समोसा मांगने पर हुआ विवाद

दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना इलाके के रेलवे स्टेशन बजरिया का है। यहां बृजवासी होटल नाम से एक दुकान है, जहां पर बुजुर्ग नाश्ता करने पहुंचा। बुजुर्ग ने होटल संचालक से नाश्ता करने के लिए एक समोसा मांगा, जिस पर होटल संचालक ने पहले तो बुजुर्ग को गाली देते हुए कहा कि हम एक समोसा नहीं बेचते। बुजुर्ग ने होटल संचालक से कहा कि वह उन्हें पैसे दे रहा है फिर एक समोसा क्यों नहीं दे देते। इस पर होटल बृजवासी संचालक ने बुजुर्ग ग्राहक से छुट्टे पैसे मांगे। ग्राहक ने कहा कि उसके पास छुट्टे पैसे नहीं है और बस इसी बात पर होटल बृजवासी संचालक और वहां काम करने वाले अन्य युवकों ने बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। 

सड़क पर काफी देर तक गिरा रहा बुजुर्ग

उन्होंने लोहे की रॉड से बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर होटल के बाहर गिर पड़ा। बुजुर्ग काफी देर तक होटल के बाहर रोड पर गिरकर तड़पता रहा। वहां मौजूद लोगों ने जब होटल संचालक से इस बात का विरोध जताया तो होटल बृजवासी संचालक और उसके स्टाफ ने वहां मौजूद लोगों के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। इस बीच किसी ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने होटल संचालक से पूछताछ भी की। (इनपुट- भूपेंद्र भदौरिया)

यह भी पढ़ें- 

चोरी करने गए किशोर ने नाबालिग के साथ किया घिनौना काम, फिर हत्या कर शव को जलाया; पुलिस ने बताई वजह

हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया 'नारायण हरि साकार', जानें क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement