Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. छतरपुर में एसएचओ ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत

छतरपुर में एसएचओ ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक एसएचओ ने खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस घटना को बाद मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद कुजूर के रूप में हुई है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 07, 2025 6:35 IST, Updated : Mar 07, 2025 6:35 IST
SHO in Chhatarpur shot himself with service revolver died on the spot in Madhya pradesh
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर में बृहस्पतिवार देर शाम एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। छतरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार ने संवाददाताओं को बताया कि कोतवाली पुलिस एसएचओ अरविंद कुजूर ने ओरछा रोड पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी दाहिनी कनपटी में गोली मार ली और उनकी तुरंत मौत हो गई। वह यहां किराए के मकान में रहते थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसएचओ ने यह कदम क्यों उठाया। कुजूर के परिचितों के अनुसार, वह किराए के मकान में अकेले रह रहे थे, क्योंकि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ छतरपुर से 165 किलोमीटर दूर सागर जिले में रहती हैं और वहां नौकरी करती हैं। 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। दरअसल इससे पहले पिछले साल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 36 वर्षीय कांस्टेबल ने बृहस्पतिवार को पश्चिम विहार (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि जवान सहारे किशोर सामराव का शव 'एक्स-रे बैगेज स्कैनर' के पास से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती हुआ था और 2022 में उसे सीआईएसएफ (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) में तैनात किया गया था। 

महाराष्ट्र में एसआरपीएफ जवान ने खुद को मार ली थी गोली

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि जवान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ दिल्ली के नरेला इलाके में रहता था। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल मामले की जांच कर रहा है। वहीं इससे भी पहले दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी ली, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक सरकारी स्कूल में सुबह नौ बजकर 50 मिनट के करीब हुई। घायल जवान की पहचान पुष्कर शिंदे के तौर पर हुई। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement