Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में बुरी से बुरी स्थिति आने पर 60 हजार कोरोना केस हो सकते हैं, शिवराज सिंह चौहान का बयान

मध्य प्रदेश में बुरी से बुरी स्थिति आने पर 60 हजार कोरोना केस हो सकते हैं, शिवराज सिंह चौहान का बयान

इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि पहले पॉजिटिव मामले आ रहे थे और अब वहां निर्धारित इलाकों से ही केस आ रहे हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2020 13:51 IST
Shivraj Singh
Image Source : FILE Shivraj Singh Chouhan

नई दिल्ली. सोमवार को इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। मध्य प्रदेश में कोरना संक्रमण फैलने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जो अनुमान है और मैं डरा नहीं रहा, जनता को सावधानी रखनी है, मध्य प्रदेश में अनुमान है कि अगर पीक पर आया तो 60 हजार  मामले हो जाएंगे। अभी तक मध्य प्रदेश में 35 हजार बेड की व्यवस्था है और इसे बढ़ाकर 80 हजार करने जा रहे हैं और ये सभी कोविड डेडिकेटिड बेड होंगे।"

इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि पहले पॉजिटिव मामले आ रहे थे और अब वहां निर्धारित इलाकों से ही केस आ रहे हैं। अब जो केस बढ़े हैं उसके पीछे की वजह ये है कि प्रदेश में प्रवासी मजदूर भाई भारी संख्या में आए हैं। उन्होंने कहा, "बड़ी संख्या में हमारे भाई बाहर से आए हैं और उन्हें रोकना संवेदनहीनता होगी, इसलिए हम उनको आने दे रहे हैं और रख रहे हैं जिस वजह से संख्या बढ़ रही है। लेकिन मध्य प्रदेश में अब रिकवरी रेट भी लगभग 50 प्रतिशत के करीब हो गया है।"

आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में अधिक से अधिक आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर रेड जोन में भी लॉकडाउन से कुछ छूट दी जा सकती है। संक्रमित क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद ही रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में सीमित परिवहन शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। ग्रीन जोन में छोटे बाजार भी खोले जा सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement