भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने योग गुरु बाबा रामदेव से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मध्यप्रदेश की आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन और ट्रीटमेंट की रणनीति पर हुई चर्चा हुई। दोनों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 2 करोड़ लोगों को काढ़ा बांटा जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने पूरे विश्व को प्रेरणा दी है। उन्होनें कहा कि जनता में जागरूकता और शासन के प्रयासों से कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेद क्षेत्र से भी सहायता ली जा रही है।
बाबा रामदेव ने बताया कि कोरोना संकट के समय मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास सराहनीय है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उत्तम रोगप्रतिरोधक क्षमता महत्वपूर्ण है। रोगप्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने की वजह से भारत के अधिकांश लोगो में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।