Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कोरोना वायरस संकट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योगगुरु बाबा रामदेव से लिए टिप्स

कोरोना वायरस संकट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योगगुरु बाबा रामदेव से लिए टिप्स

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की योग गुरु बाबा रामदेव से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मध्यप्रदेश की आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन और ट्रीटमेंट की रणनीति पर हुई चर्चा हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 21, 2020 09:11 am IST, Updated : May 21, 2020 09:11 am IST
Shivraj Singh Chouhan took tips from yoga guru baba Ramdev in Coronavirus crisis- India TV Hindi
Image Source : FILE Shivraj Singh Chouhan took tips from yoga guru baba Ramdev in Coronavirus crisis

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने योग गुरु बाबा रामदेव से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मध्यप्रदेश की आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन और ट्रीटमेंट की रणनीति पर हुई चर्चा हुई। दोनों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 2 करोड़ लोगों को काढ़ा बांटा जा चुका है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने पूरे विश्व को प्रेरणा दी है। उन्होनें कहा कि जनता में जागरूकता और शासन के प्रयासों से कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेद क्षेत्र से भी सहायता ली जा रही है। 

बाबा रामदेव ने बताया कि कोरोना संकट के समय मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास सराहनीय है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उत्तम रोगप्रतिरोधक क्षमता महत्वपूर्ण है। रोगप्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने  की वजह से भारत के अधिकांश लोगो में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement