Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती, पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती, पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी भी खुद ट्वीट कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे। जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 25, 2020 15:48 IST
Shivraj singh chouhan corona positive admitted to hospital । शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती, पा
Image Source : FILE PHOTO Shivraj Singh Chouhan found Corona positive: शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती, पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

भोपाल. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब डॉक्टर्स की सलाह पर वो चिरायू अस्पताल में एडमिट हो गए हैं, जहां उनके सभी प्रकार के टेस्ट किए गए हैं। इस बात की जानकारी सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, "मेरे शुभेच्छुओं ने मेरे लिए जो शुभकामनाएं दी हैं, मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। जनता का कोई काम बाधित न हो, इसलिए अस्पताल से काम करता रहूंगा। आप सभी से आग्रह है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें।"

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी भी खुद ट्वीट कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे। जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं।’’

चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम घर में ही पृथक रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूँ कि कोविड-19 के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएँ और उपचार प्रारम्भ करें।’’ 

शिवराज चौहान ने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है।’’ मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement