Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Breaking: सीएम शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Breaking: सीएम शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 25, 2020 12:26 IST
शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
Image Source : FILE PHOTO शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैं COVID-19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।"

चौहान ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "COVID-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।" 

उन्होंने लिखा, "मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में COVID-19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement