Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवराज का कांग्रेस पर तंज, 'देर करता नहीं देर हो जाती है'

शिवराज का कांग्रेस पर तंज, 'देर करता नहीं देर हो जाती है'

चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "ऋषि कपूर साहब की एक फिल्म में गाना था जो मुझे याद आ रहा है, मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है़। ये सटीक बैठता है कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर।

Written by: IANS
Published : May 04, 2020 16:47 IST
Shivraj Singh
Image Source : FILE MP CM Shivraj Singh

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा मजदूरों का किराया दिए जाने की बात कहे जाने पर तंज कसा है। उन्होंने पिल्म अभिनेता ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म 'हिना' के गीत की एक पंक्ति का उपयोग करते हुए कहा, 'देर करता नहीं देर हो जाती है।' चौहान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "ऋषि कपूर साहब की एक फिल्म में गाना था जो मुझे याद आ रहा है, मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है़। ये सटीक बैठता है कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर। वे विज्ञप्ति जारी कर कह रहे हैं कि कांग्रेस, श्रमिकों की आवाजाही का खर्च वहन करेगी!!"

चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, "मुझे इस बात का दुख है कि प्रजा जब दुखी होती है, तो आपकी राजनीति शुरू हो जाती है और इस बात का सुख है कि हमारी नीति उनके सुख के लिए होती है। हम उनके जैसा सोचते हैं, क्योंकि हम उनमें से एक हैं, उनके बराबर खड़े रहते हैं, महल में रहकर उनके साथ खड़े होने का दिखावा नहीं करते!"

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस से सवाल किया है, "अब लगे हाथ ये भी बता दीजिए कि कांग्रेस शासित किन राज्यों ने यह खर्च उठाया? कुछ समाचार चैनल तो ये भी बता रहे हैं कि महाराष्ट्र समेत कई कांग्रेस शासित राज्यों ने किसी भी तरह का खर्च उठाने से मना कर दिया है!?"

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को एक पत्र लिखकर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का किराया कांग्रेस की ओर से वहन किए जाने की बात कही है। सोनिया गांधी के पत्र पर शिवराज ने अपने ही तरह से प्रतिक्रिया दी है। राज्य में पहली श्रमिक ट्रेन दो दिन पहले आई है। पहली ट्रेन में नासिक से आए मजदूरों में से कुछ ने किराया लिए जाने की बात कही थी। इस पर शिवराज ने रविवार को निर्देश दिए कि मजदूरों से किसी तरह का किराया नहीं लिया जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement