Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कमलनाथ ने खाए गरीब बेगा सहरिया भरिया बहनों की योजना के पैसे-शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ ने खाए गरीब बेगा सहरिया भरिया बहनों की योजना के पैसे-शिवराज सिंह चौहान

इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा-'बैगा भरिया सहरिया बहनों को जो मैं1000 महीना देता था, कमलनाथ जी तो वही बंद कर बैठे थे। वही खा गए थे।'

Reported By: Anurag Amitabh @@anuragamitabh
Updated on: April 05, 2023 17:33 IST
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

खंडवा:  विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो गेम चेंजर योजना साबित होने जा रही है। 2023 के चुनावों की तस्वीर बदलने वाली कही जा रही इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तमाम जिलों की यात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को खंडवा में लाडली बहना महासम्मेलन में पहुंचे थे।

इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा-'बैगा भरिया सहरिया बहनों को जो मैं1000 महीना देता था,  कमलनाथ जी तो वही बंद कर बैठे थे। वही खा गए थे।' शिवराज सिंह चौहान ने कहा इन्होंने संबल योजना भी बंद कर दी थी यह भ्रम फैलाएंगे।

फूलों का तारों का सबका कहना है..

दरअसल, 5 मार्च को अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 23 से लेकर 60 साल तक की पात्र महिलाओं को हजार रुपए महीना मिलना है। 25 मार्च से इस योजना का फॉर्म भरवाया जाना शुरु हुआ है। अब तक तकरीबन 48 लाख महिलाओं के फॉर्म भरे जा चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगभग 50000 महिलाओं की मौजूदगी में इस महासम्मेलन की शुरुआत-'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है गाना गाकर किया।'

जिंदगी बदलने की योजना

इन मौके पर महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कैसे उनके मन में इस योजना के शुरू करने का ख्याल आया सीएम ने कहा-"आपके भैया ने आपकी जिंदगी बदलने का अभियान चलाया है। एक दिन रात भर जागकर मैंने विचार किया कि बहनों  के लिए कुछ ऐसा करें की उनकी जिंदगी में बदलाव आए। सगा भाई साल में एकबार उपहार देता है, मेरे मन में आया की तू भी भाई है,सालभर नहीं,हर महीने कुछ न कुछ देना चाहिए और रातभर सोचकर सुबह 4 बजे निर्णय किया की बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दूंगा ।मैंने संकल्प लिया मैं करके दिखाऊँगा,आखिर मैं भी तो मुख्यमंत्री हूँ ।इस योजना से आपकी जिंदगी बदलेगी, आपका सम्मान बढ़ेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा। ये जिंदगी बदलने की योजना है। 

जून में बहनों को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा

इस योजना के बारे में समझाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा" मेरी बहनों घर में अगर बूढ़ी सासु है तो उनकी पेंशन भी 600 से बढ़ाकर 1 हजार कर दूंगा। जिन बहनों की सालाना आय ढाईं लाख रुपया से कम की हो, 5 एकड़ से कम जमीन हो, परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में ना हो,कोई फोर व्हीलर वाहन ना हो। कोई विधायक सांसद,सरपंच ना हो, कोई निगम, मंडल बोर्ड की सदस्य ना हो, 23 से लेकर 60 साल तक की विवाहित बहनें ये पात्र हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे मई में जांच होगी और जून में बहनों को पैसा मिलना भी शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-

आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कन्नड़ फिल्म स्टार किच्छा सुदीप, कर्नाटक चुनाव में भगवा पार्टी ऐसे लेगी लाभ 

प्री-स्कूल में मासूमों के साथ करती थीं बेरहमी, महिला टीचरों के खिलाफ केस दर्ज, CCTV वीडियो देखकर सब हैरान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement