Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवराज ने किया बेटे कार्तिकेय की सगाई का ऐलान, इस कारोबारी की बेटी से होगा विवाह

शिवराज ने किया बेटे कार्तिकेय की सगाई का ऐलान, इस कारोबारी की बेटी से होगा विवाह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की घोषणा की है। शिवराज ने कहा कि एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 17, 2024 6:29 IST, Updated : Sep 17, 2024 8:37 IST
शिवराज के बेटे कार्तिकेय की सगाई तय।
Image Source : PTI शिवराज के बेटे कार्तिकेय की सगाई तय।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर शादी का समारोह होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को अपने बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई कारोबारी अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल से होगी।

17 अक्टूबर को सगाई

शिवराज ने X पर बेटे की सगाई की घोषणा की है। उन्होंने कहा- कि उनके बड़े बेटे की सगाई 17 अक्टूबर को अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल से होगी। शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। मध्य प्रदेश के लोगों के बीच ‘मामा’ के नाम से लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान (65) ने इस वर्ष जून में मोदी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली थी। 

क्या बोले शिवराज?

सोशल मीडिया पोस्ट में शिवराज ने कहा- "एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।"

कौन हैं अमानत बंसल?

शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू अमानत बंसल देश के जानेमाने उद्योगपति अनुपम बंसल की बेटी हैं। अनुपम बंसल नामी शूज ब्रांड लिबर्टी के डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में Msc किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement