Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, इंदौर में फंसे लोगों के लिए केंद्र से बात करने को कहा

शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, इंदौर में फंसे लोगों के लिए केंद्र से बात करने को कहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इंदौर में फंसे पश्चिम बंगाल के भाई बहनों के लिए ट्रेन चलाने की स्थिति से अवगत कराया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2020 9:02 IST
Shivraj Singh Chauhan writes a letter to Mamata Banerjee
Image Source : INDIA TV Shivraj Singh Chauhan writes a letter to Mamata Banerjee

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इंदौर में फंसे पश्चिम बंगाल के भाई बहनों के लिए ट्रेन चलाने की स्थिति से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने इसपर कहा है कि ममता सरकार केंद्र सरकार को अवगत कराएं कि इंदौर में फंसे बंगाल के भाई बहनों को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की आवश्यकता है।

भारतीय रेल ने एक मई से अबतक 1,300 'श्रमिक विशेष' ट्रेनें चलाई हैं और इसके जरिये 17 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। रेलवे ने रविवार को जारी आंकड़ों में कहा कि पिछले तीन दिन के दौरान रोजाना करीब दो लाख से अधिक लोगों को पहुंचाया गया है। आने वाले दिनों में यह बढ़ कर प्रतिदिन तीन लाख यात्री होने की उम्मीद है। अब तक, अधिकतर ट्रेनें उत्तर प्रदेश पहुंची हैं। 

प्रदेश ने अब तक 500 से अधिक ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी। इसके बाद करीब 300 ट्रेनों की अनुमति देने के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, '' हम श्रमिक विशेष ट्रेनों को बड़े पैमाने पर संचालित करने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। अब तक 1300 से अधिक ट्रेनों के जरिए 17 लाख से ज्यादा प्रवासियों ने यात्रा की है।'' 

केंद्र ने यह भी कहा कि उसकी क्षमता प्रतिदिन ‘श्रमिक विशेष’ 300 ट्रेनें संचालित करने की है और रेल मंत्री पीयूष गोयल पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों से और अधिक ट्रेनों को अनुमति दिए जाने की अपील कर रहे है। श्रमिक विशेष ट्रेन में अब करीब 1,700 लोग यात्रा कर रहे हैं जबकि पहले यह संख्या 1,200 थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement