भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार राज्य में PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को प्रतिबंधित करने को लेकर वैद्यानिक स्तर पर विचार करने की तैयारी में है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की तरफ से बयान दिया गया है। नरोतम मिश्रा के बयान के मुताबिक मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने दिया था आवेदन। उसे गृह विभाग को विचार के लिए भेजा।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल मुस्लिम समाज के प्रतिनिधी मुझसे मिले थे। उन्होंने मुझे आवेदन दिया है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित किया जाए। मैंने उनके आवेदन के बारे में राय लेने के लिए विभाग में भेज दिया है। जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर आगे बढ़ेंगे।