Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने 6 महीने के बच्चे को आग पर उल्टा लटकाया, जानिए फिर क्या हुआ?

MP: भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने 6 महीने के बच्चे को आग पर उल्टा लटकाया, जानिए फिर क्या हुआ?

मात्र छह महीने के बच्चे को उसके माता-पिता तांत्रिक के पास ले कर गए। जहां उसने तांत्रिकी पूजा के दौरान बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 15, 2025 20:06 IST, Updated : Mar 15, 2025 20:19 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO AND META AI सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर किए गए अनुष्ठान के दौरान छह महीने के बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया। इससे उसकी आंखों को बुरी तरह से नुकसान पहुंच गया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने स्वयंभू तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। 

बच्चे की आंखें हुईं क्षतिग्रस्त, रोशनी भी गई

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तांत्रिकी क्रिया के कारण बच्चे की आंखें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि उसकी रोशनी वापस आएगी भी या नहीं। अधिकारियों के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना 13 मार्च को कोलारस थाना क्षेत्र में हुई है।

तांत्रिक ने घर पर की भूत भगाने की पूजा

छह महीने के बच्चे के माता-पिता उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के घर ले गए, ताकि उसकी तकलीफ का इलाज हो सके। अधिकारियों ने बताया कि तांत्रिक धाकड़ ने बच्चे के माता-पिता से कहा कि उनके बेटे पर कुछ साये हावी हो रहे हैं और भूत भगाने के अनुष्ठान के नाम पर बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया। 

पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ दर्ज की FIR

पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई, जब बच्चे के माता-पिता उसे शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया, 'लड़के का इलाज किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के कोटवार जनवेद परिहार की शिकायत पर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

ICU में है भर्ती 6 महीने का बच्चा

पुलिस के अनुसार, तांत्रिक धाकड़ को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि मामले की जांच जारी है। शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चे की आंखें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उसे  आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, '72 घंटे बाद ही पता चलेगा कि उसकी आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं। उसकी आंखों में गंभीर चोट है।' (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement