Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शर्मनाक: 62 साल के नाना ने 4 साल की मासूम से की घिनौनी हरकत, रिश्ते को किया तार-तार

शर्मनाक: 62 साल के नाना ने 4 साल की मासूम से की घिनौनी हरकत, रिश्ते को किया तार-तार

मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक बुजुर्ग नाना ने अपनी ही 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। नाना पर मासूम को बहला-फुसला कर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 04, 2024 9:58 IST, Updated : Nov 04, 2024 11:26 IST
मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय- India TV Hindi
मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि 62 वर्षीय रिश्ते में लगने वाले नाना ने अपनी ही 4 वर्षीय मासूम के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। नाना पर मासूम को बहला-फुसला कर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है। बताया गया कि वारदाता को अंजाम देने के बाद आरोपी नाना मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम तत्परता दिखाई और आरोपी नाना को रास्ते से दबोच कर थाने ले आई, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मासूम बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

नाना पर मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप

दरअसल, घटना शनिवार शाम की है। मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले 62 वर्षीय रिश्ते के नाना ने पड़ोस में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। जब बच्ची रोने लगी तो उसकी आवाज सुनकर परिजन दौड़े। इसके बाद दरवाजा खुलवाकर देखा, तो बच्ची रोती बिलखती दिखाई दी। परिजन मासूम को लेकर पुलिस थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इधर, मौका पाकर नाना घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी बैंक का कर्मचारी था आरोपी 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाना एक सरकारी बैंक में कर्मचारी था। दो वर्ष पूर्व ही सेवाएं समाप्त करते हुए वह रिटायर हो गया था। मामले पर मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर रिश्ते के नाना को गिरफ्तार किया है। शिकायत थी कि उनकी 4 वर्षीय मासूम के साथ रिश्ते के नाना ने गलत कृत्य किया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है आगे की जांच की जा रही है। (रिपोर्ट- अशोक मिश्रा)

ये भी पढ़ें- 

"लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई...", CM एकनाथ शिंदे ने MVA पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की पीट-पीटकर हत्या, मामले में 5 लोग गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement