Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: "साहब, मेरी कोख में पल रहे बच्चे को मेरे पति से बचा लो...", महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

VIDEO: "साहब, मेरी कोख में पल रहे बच्चे को मेरे पति से बचा लो...", महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एडीजीपी कार्यालय में एक मुस्लिम महिला शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने कहा कि वह जब-जब गर्भवती होती है, तो उसका पति मारपीट कर उसके बच्चे को गर्भ में ही मार डालता है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 09, 2023 13:52 IST, Updated : Sep 09, 2023 13:58 IST
पुलिस से महिला की गुहार
पुलिस से महिला की गुहार

मध्य प्रदेश से एक महिला के साथ घरेलू हिंसा की चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मामला शहडोल का है। यहां एडीजीपी कार्यालय में एक मुस्लिम महिला चौंकाने वाले मामले की शिकायत लेकर पहुंची है। शिकायत में महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में महिला ने कहा कि वह जब-जब गर्भवती होती है, तो उसका पति मारपीट कर उसके बच्चे को गर्भ में ही मार डालता है। 

"मारपीट कर फिर मेरे बच्चे को मार न डाले"

इतना ही नहीं महिला ने बताया कि वह अपने पति की दूसरी बीबी है। पहली बीबी से उसे दो बच्चे हैं। पति चाहता है कि परिवार में कोई और वारिसदार पैदा न हो इसलिए वह ऐसा कदम बार-बार उठाता है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पेट में अभी आठ माह का बच्चा है और उसे डर है कि उसका पति फिर से मारपीट कर उसके बच्चे को मार न डाले। साथ ही महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि उसे जो भी प्रॉपर्टी उसकी मां ने दिया था उसे बेचकर पूरा पैसा अपने पास रख लिया है।

"डर-डरकर सरकारी अस्पताल में रहती हूं"

महिला ने कहा, "मैं न्याय के लिए एडीजीपी ऑफिस आई हूं। मेरे साथ बहुत गलत होते आ रहा है। मैं अपने समाज में कई लोगों को बोल चुकी हूं। मेरे दो बच्चे पहले भी मारे गए हैं। अब ये मेरा तीसरा बच्चा है।" महिला ने बताया कि मेरे शौहर के पहले से जो बच्चे हैं जो 26-27 साल के हैं। वे नहीं चाहते कि हमारे पापा की कोई तीसरी संतान हो। महिला ने कहा, "मैं आठ महीने से हॉस्पिटल में पड़ी हूं, जहां ना मेरे पति और ना ही बच्चे आते हैं। मैं घर चली जाती हूं तो मारपीट कर वापस भेज देते हैं। आज मेरा बच्चा ठीक है, लेकिन मैं न्याय के लिए आई हूं। कई बार कोतवाली में जाकर रिपोर्ट कर चुकी हूं, लेकिन वो मान नहीं रहे। बच्चे नशा करते हैं और नशे में आकर मारपीट करते हैं। मेरे शरीर में कई चोटें आ चुकी हैं। बेल्ट समेत कई चीजों से मार चुके हैं। मैं डर-डर कर सरकारी अस्पताल में रहती हूं।"

- विशाल खण्डेलवाल की रिपोर्ट   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail