Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: इस घर में 15 सालों से परिवार की तरह रहती हैं मधुमक्खियां, बरामदे में लगे हैं 6 बड़े छत्ते

मध्य प्रदेश: इस घर में 15 सालों से परिवार की तरह रहती हैं मधुमक्खियां, बरामदे में लगे हैं 6 बड़े छत्ते

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में एक ऐसा घर है जहां पिछले 15 सालों से एक दो नहीं बल्कि 6-6 मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं। लाखों की तादात में ये मधुमक्खियां घर के अलग-अलग हिस्से में अपना घर बनाकर डेरा जमाए हुए हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jul 21, 2023 11:12 IST, Updated : Jul 21, 2023 11:12 IST
मध्य प्रदेश के शहडोल में घर में 15 साल से मधुमक्खियों के छत्ते
Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश के शहडोल में घर में 15 साल से मधुमक्खियों के छत्ते

आम तौर पर आपने मधुमक्खी को किसी पेड़ या किसी बाहरी जगह अपना छत्ता या बसेरा बनाते देखा होगा। मधुमक्खी का नाम सुनते ही लोग डर के मारे भाग खड़े होते हैं और उसके पास जाने की बात तो दूर देखना भी पसंद नहीं करते। लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में एक ऐसा भी घर है जहां असंख्य मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। ये मधुमक्खियां यहां 15 सालों से भी ज्यादा समय से घर में एक परिवार की तरह रह रही हैं। इन मधुमक्खियों ने आज तक किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुचाया है। घर के लोग भी इन मधुमक्खियों के साथ एकदम सहजता से रहते हैं।

15 सालों में किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान

खास बात यह है कि इन 15 सालों में घर में कई बड़े आयोजन जैसे शादी आदि प्रोग्राम भी हुए। इस दौरान घर पर मेहमानों की भीड़ भी बनी रहती है लेकिन फ्रेंडली मधुमक्खियों ने आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुचाया। वहीं परिवार के लोग इसे आस्था से जोड़कर भी देखते हैं। उनका मानना है कि जिस घर में मधुमक्खियां रहती हैं उस घर में धन की कमी नहीं होती। शायद यही कारण है कि यहां पिछले 15 सालों से मधुमक्खी व इंसान एक साथ रह रहे हैं।  

पूरे घर में जगह-जगह लगे हैं मधुमक्खियों के छत्ते
ये घर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम खन्नाध में है। यहां पिछले 15 सालों से एक दो नहीं बल्कि 6-6 मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं। लाखों की तादात में ये मधुमक्खियां घर के अलग-अलग हिस्से में अपना घर बनाकर डेरा जमाए हुए हैं। खास बात यह है कि लोगों की जान को खतरा कही जाने वाली मधुमक्खियां उस परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। इस परिवार में बूढ़े ,जवान महिला पुरुष व बच्चे भी रहते हैं जो दिनभर में कई बार मधुमक्खी के छत्तों के पास जाते हैं और दिनचर्या के सभी काम सामान्य रूप से करते हैं।

पर्यवारण विद ने बताया इसका कारण 
वहीं इस मामले में पर्यवारण विद रिटायर्ड प्रोफेसर जूलॉजी  HOD विनय सिंह का कहना है कि जंहा पेड़ पौधे जंगल और वातावरण उनके अनुकूल रहता है, वहां मधुमक्खियां छत्ता बनाकर रहने लगती हैं। पर्यवारण विद का कहना है कि वहां वातवरण उनके अनुकूल होने की वजह से इतने सारे मधुमक्खियों के छत्ते इतने लंबे समय से हैं।

(रिपोर्ट- विशाल खंडेलवाल)

ये भी पढ़ें-

राजस्थान: पहले नाबालिग से किया निकाह, फिर जेठ और नंदेऊ ने पति के साथ मिलकर मनाई सुहागरात; सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

जेल से बाहर आते ही अपने पुराने रंग में दिखा गुरमीत राम रहीम, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement