Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल ने कहा, मुझ पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया

सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल ने कहा, मुझ पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने दावा किया कि मंगलवार की सुबह उन पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 10, 2020 8:39 IST
Munnalal Goyal attacked, Munnalal Goyal, Munnalal Goyal attacked in Gwalior, ex-MLA Munnalal Goyal
Image Source : FACEBOOK/MUNNALAL GOYAL Scindia supporter and ex-MLA Munnalal Goyal ‘attacked’ in Gwalior.

ग्वालियर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने दावा किया कि मंगलवार की सुबह उन पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया। ग्वालियर पूर्व से विधायक रह चुके मुन्नालाल गोयल ने कहा, 'मंगलवार सुबह सिरोल इलाके में मुझे एक युवक पारस जौहरी की हत्या की खबर मिली थी। हत्या के बाद युवक के परिजन और इलाके के लोग शव के साथ सिरोल थाने के पास सड़क पर बैठे थे।’ 

‘मेरे सिर पर चोट, 4 टांके लगे’

गोयल ने कहा कि हत्या की सूचना के बाद मैं बिना सुरक्षा गार्ड लिए अपने ड्राइवर के साथ वहां चला गया।  उन्होंने कहा, 'जैसे ही मैं सिरोल थाने के पास पहुंचा, वहां 3-4 लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला शुरू कर दिया।। हमला भी मुझ पर निशाना लगाकर किया जा रहा था। उसी समय ड्राइवर ने तेजी से वाहन बैक किया और वहां से निकल गए। इस हमले में मेरे सिर पर चोट आई है और चार टांके भी लगे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने इसकी साजिश रची है।

‘गोयल की कुंठा है कांग्रेस पर आरोप’
इस मामले में ग्वालियर आए कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, 'मुन्नालाल गोयल कई राजनीतिक दलों में रहे हैं और सीनियर नेता हैं। कांग्रेस को धोखा देने के बाद कांग्रेस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाना, उनकी कुंठा है और संभावित हार है।' वहीं, ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा, 'हमने गोयल से इस संबंध में 3 बार संपर्क किया। लगता है कि प्राथमिकी दर्ज करवाने की उनकी इच्छा नहीं है। यदि वह शिकायत दर्ज कराएंगे तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement