Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सागर: जिस महिला से मारपीट में 3 लोग हुए गिरफ्तार, अब उसी का बस स्टैंड पर उत्पात मचाते वीडियो आया सामने

सागर: जिस महिला से मारपीट में 3 लोग हुए गिरफ्तार, अब उसी का बस स्टैंड पर उत्पात मचाते वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश के सागर शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत डॉ. सर हरि सिंह गौर बस स्टैंड पर कुछ लोगों द्वारा महिला से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब उसी महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बस स्टैंड पर उत्पात मचाती दिख रही है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Sep 01, 2023 23:29 IST, Updated : Sep 01, 2023 23:29 IST
sagar video
Image Source : VIDEO GRAB सागर के बस स्टैंड पर महिला ने मचाया उत्पात

मध्य प्रदेश के सागर शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत डॉ. सर हरि सिंह गौर बस स्टैंड पर कुछ लोगों द्वारा महिला से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। ये वीडियो 12 अगस्त का बताया जा रहा था। पुलिस को जब महिला के साथ हुई मारपीट के वीडियो की जानकारी लगी तो वीडियो में दिख रहे लोगों पर FIR कर, प्रवीण उर्फ नंदलाल रैकवार, विक्की यादव और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अब इसी मामले का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें महिला उसी बस स्टैंड पर उत्पात मचाती दिख रही है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में होने आई थी शामिल

हालांकि महिला के साथ मारपीट क्यों की गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मारपीट के बाद महिला को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला छतरपुर निवासी बताई जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को सागर में हुए कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आई थी। यह वीडियो 12 अगस्त का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महिला के उत्पात का वीडियो आया सामने
मारपीट वाले के वीडियो के बाद महिला का दूसरा वीडियो भी वायरल सामने आया है। इसमें महिला उत्पात मचाते हुए नजर आ रही है। वह बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे लोगों को भगा रही थी और बस स्टैंड पर खड़ी बाइकों को अपने हाथों से गिर रही थी। महिला के पास रखे दवाओं के पैकेट को महिला फाड़-फाड़ कर फेंक रही थी। इस दौरान उसका करीब 4 से 6 माह का मासूम बच्चा भी उसके साथ ही था, जिसका महिला को बिल्कुल भी ध्यान नहीं था। महिला लोगों को गंदी गालियां बकते हुए नजर आ रही है। 

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट करते भी नजर आ रहे थे जिसकी सूचना मिली थी। इस मामले में जानकारी ली तो कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए, इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर गोपाल गंज थाने में और उस वीडियो में जो व्यक्ति पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं और इसमें पुलिस ने सख्त कारवाई की है। आगे जैसे भी सबूत आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लोकेश कुमार ने कहा कि साइबर सेल में इस वीडियो को भेजेंगे और पता करेंगे। आरोपी सागर लोकल के ही रहने वाले हैं। बस स्टैंड के आस पास रहते हैं। तिलकगंज, इतवारी, भैंसा के रहने वाले हैं। अभी तक की पूछताछ में यह पता चला है कि इन लोगों की दुकानें वहां पर हैं। ये महिल को वहां से जाने के लिए कह रहे थे, जब वह नहीं गई तो उसको मारा गया। मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है। 

(रिपोर्टर- टेकराम ठाकुर)

ये भी पढ़ें-

बीडीओ साहब ने अपनी बेगम को रखने से किया इनकार, कुछ दिन पहले जीजा के साथ हुई थी फरार

मैहर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, 'वन नेशन वन इलेक्शन' का किया समर्थन; एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement