Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Video: शिवरात्रि के दिन रुखसाना बनी राखी, भोले बाबा को साक्षी मानकर हिंदू युवक से कर ली शादी

Video: शिवरात्रि के दिन रुखसाना बनी राखी, भोले बाबा को साक्षी मानकर हिंदू युवक से कर ली शादी

मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवती रुखसाना सनातन हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू प्रेमी के साथ महादेवगढ़ मंदिर में शादी कर ली। प्रेमी जोड़े ने कहा कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज हम दोनों ने अपनी मर्जी से आकर विवाह किया है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 08, 2024 17:11 IST, Updated : Mar 08, 2024 17:28 IST
रुखसाना उर्फ राखी से शादी करते सुनील
Image Source : INDIA TV रुखसाना उर्फ राखी से शादी करते सुनील

खंडवाः "ये इश्क नहीं आसान, इतना ही समझ लीजे, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है" ये शायरी अलग-अलग धर्म के प्रेमी जोड़े पर सटीक बैठती है। दरअसल, मध्य प्रदेश के खंडवा में हिंदू युवक के प्यार में मुस्लिम युवती रुखसाना राखी बन गई। अलग–अलग धर्मो के होने के कारण परिजन नहीं माने तो दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और एक-दूसरे की होने की ठान ली। 

बाबा को साक्षी मानकर हिंदू युवक से की शादी

शिवरात्रि के मौके पर प्रेमी जोड़े ने खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में भगवान भोले बाबा को साक्षी मानकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चार करके हिंदू विधि-विधान के साथ शादी करवाई।

रुखसाना उर्फ राखी से शादी करते सुनील

Image Source : INDIA TV
रुखसाना उर्फ राखी से शादी करते सुनील

शादी पहले हिंदू धर्म अपनाया

मिली जानकारी के अनुसार, खंडवा के पीपलकोटा के रहने वाले सुनील और बंगारदा की रहने वाली रुखसाना शिव मंदिर में विवाह बंधन में बंध गए। महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने बताया कि आज बंगारदा की रहने वाली रुखसाना पीपलकोटा के सुनील के साथ शादी की है। शादी करने से पहले वह धर्म परिवर्तन कर रुखसाना से राखी बन गई।

शादी से दोनों खुश

प्रेमी जोड़े ने कहा कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज हम दोनों ने अपनी मर्जी से आकर विवाह किया है। रुखसाना ने सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है और उन्होंने रामचरित मानस पढ़कर प्रभु श्री राम के जीवन को समझने की इच्छा प्रकट की है। शादी से दोनो ही बहुत खुश हैं।

रुखसाना उर्फ राखी से शादी करते सुनील

Image Source : INDIA TV
रुखसाना उर्फ राखी से शादी करते सुनील

शादी में शामिल नहीं हुए परिजन

अलग-अलग धर्म के प्रेमी जोड़े की शादी की चर्चा खंडवा ही नहीं पूरे प्रदेश में हो रही है। शादी में प्रेमी जोड़े के परिजन शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि सुनील और रुखसाना उर्फ राखी परिजनों से दूर अलग रहकर जीवन व्यतीत करेंगे। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। प्यार को दोनों ने अंजाम कर पहुंचा दिया है। अब एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर रहने की कसमें खा ली हैं। 

रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement