Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में RSS का विशेष प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम, मोहन भागवत के साथ संगठन के दिग्गजों का जुटान

भोपाल में RSS का विशेष प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम, मोहन भागवत के साथ संगठन के दिग्गजों का जुटान

भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुशांगिक संगठन विद्या भारती विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसका शुभारंभ डॉ. मोहन भागवत करेंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Malaika Imam Published : Mar 03, 2025 8:35 IST, Updated : Mar 03, 2025 8:40 IST
मोहन भागवत
Image Source : PTI मोहन भागवत

नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों के सिलेबस में हो रहे बदलाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अनुशांगिक संगठन विद्या भारती 3 मार्च से 8 मार्च तक एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह शिविर राजधानी भोपाल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. आवासीय विद्यालय, शारदा विहार में आयोजित होगा। इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत विशेष रूप से शामिल होंगे। इसमें देश भर से आने वाले 700 से ज्यादा पूर्णकालिक कार्यकर्ता विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख, डॉ. मोहन भागवत इस शिविर का औपचारिक शुभारंभ 4 मार्च को करेंगे। डॉ. भागवत 3 मार्च की शाम भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद 5 मार्च को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

शिविर में 22 सत्र होंगे

यह 5 दिवसीय शिविर दो श्रेणियों, छह समूहों और 11 कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया गया है। शिविर में कुल 22 सत्र होंगे, जहां संघ और विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी देशभर के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे।

समापन सत्र में मुख्यमंत्री की मौजूदगी

शिविर के समापन सत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति रहेगी, जो कार्यक्रम को समाप्त करेंगे।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य संघ के कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यों, शैक्षिक दृष्टिकोण और नई शिक्षा नीति के बारे में समझ प्रदान करने के साथ चर्चा करना है।

ये भी पढ़ें-

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक माह की बच्ची को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, मां ने जताई आपत्ति तो...

डबल सुसाइड! डॉक्टर बाप-बेटी के शव मिलने से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में चौंकाने वाले खुलासे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement