Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रीवा: नशे के कारोबार में लिप्त था पूरा परिवार, पुलिस पहुंची तो बाप-बेटे भाग गए, बेटी रह गई, जानें फिर क्या हुआ

रीवा: नशे के कारोबार में लिप्त था पूरा परिवार, पुलिस पहुंची तो बाप-बेटे भाग गए, बेटी रह गई, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक तिवारी अपने बेटे और बेटी के साथ पिछले लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार पर संलिप्त था। छापा पड़ने पर बाप-बेटे फरार हो गए, लेकिन बेटी गिरफ्तार हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 16, 2024 18:04 IST, Updated : Nov 16, 2024 18:04 IST
Sonam
Image Source : INDIA TV आरोपी सोनम को जेल ले जाते पुलिसकर्मी

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को घर से गिरफ्तार किया है। युवती के पास से 146 ग्राम ब्राउन शुगर और सफेद रंग के पाउडर समेत अन्य सामग्री व नगदी और सोने की अंगूठी बरामद की गई है। बताया गया कि युवती अपने पिता और भाई के साथ मिलकर लंबे समय से इस गोरखधंधे मे संलिप्त थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड मारी। पुलिस की भनक लगते ही पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए, जबकि घर में मौजूद बेटी के पास अवैध नशे की सामग्री बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 4 लाख 50 हजार है। 

पुलिस के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक तिवारी अपने बेटे और बेटी के साथ पिछले लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार पर संलिप्त था। पुलिस को मुखबिर से मामले की सूचना मिली। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लान तैयार किया और एक टीम गठित की और शुक्रवार के दिन अशोक तिवारी के घर पर छापा मारा। पुलिस की पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर पिता अशोक तिवारी और उसका बेटा अमित तिवारी मौके से फरार हो गए, जबकि बेटी सोनम तिवारी घर पर ही मौजूद थी। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशे की अवैध सामग्री बरामद की।

146 ग्राम ब्राउन सुगर, 43 ग्राम सफेद पाउडर बरामद 

पुलिस की टीम ने मौके से 146 ग्राम ब्राउन शुगर और नशीले प्रदार्थ सफेद पाउडर को बरामद किया। इसके आलावा एक लाख रुपए से ज्यादा नगद रुपए और एक सोने की अंगूठी को जब्त करते हुए युवती सोनम तिवारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई युवती के खिलाफ पुलिस ने NDPS के तहत मुकदमा कायम किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया और फरार हुए आरोपी पिता पुत्र की तलाश शुरु कर दी। 

पुलिस का बयान 

एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वॉर्ड क्रमांक 5 में रहने वाला एक परिवार ब्राउन सुगर का व्यपार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने रेड की। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अशोक तिवारी और उसका बेटा विकास तिवारी मौके से फरार हो गए, जबकि घर में मौजूद बेटी सोनम तिवारी को गिरफ्तार किया गया। मौके से 146 ग्राम ब्राउन शुगर, 43 ग्राम सफेद पाउडर, 1 लाख 72 हजार 535 रुपए सहित एक सोने की अंगूठी, तौल मशीन और पैकिंग वाली पन्नी व एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है। एनडीपीएस के तहत मुकदमा कायम करते हर आरोपीया सोनम तिवारी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया जबकि पिता पुत्र की तलाश की जा रही है। 

(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement