Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश की रीवा विधानसभा सीट से बीजेपी नेता राजेंद्र शुक्ला ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। उन्हें 77680 वोट मिले हैं। उन्होंने 21339 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को हराया है। रीवा विधानसभा पर ज्यादातर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है। इस बार रीवा विधानसभा सीट से अलग-अलग पार्टियों के 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
पिछले चुनाव के समीकरण
2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 26 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत बीजेपी के पक्ष में गई। बीजेपी के राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस के अभय मिश्रा को 18,089 वोटों के अंतर से हराया था। राजेंद्र शुक्ल को चुनाव में कुल 69,806 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अभय मिश्रा के खाते में 51,717 वोट आए थे। 2003 के बाद से यहां कांग्रेस का सफाया हो गया और इस सीट पर लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है। वर्तमान में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल यहां से 4 बार से लगातार विधायक है।
रीवा विधानसभा चुनल रिजल्ट्स लाइव यहां देखें - Click Here to Rewa Election Results 2023 Live
इस सीट पर बीजेपी का दबदबा
पिछले पांच चुनाव में रीवा सीट से कांग्रेस को एक बार भी जीत नहीं मिली है। 1990 के चुनाव में कांग्रेस के महाराजा पुष्पराज सिंह ने जीत हासिल की थी, तो 1993 में भी फिर से महाराजा पुष्पराज सिंह ही विजयी हुए थे। 5 साल बाद 1998 में हुए चुनाव में महाराजा पुष्पराज सिंह फिर से विजयी हुए, लेकिन इस बार वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। 1998 के चुनाव से लेकर अब तक कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई है। 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में बीजेपी ने हर बार जीत हासिल की। पार्टी के राजेंद्र शुक्ल का जोरदार दबदबा रहा और लगातार 4 बार वह जीतने में कामयाब रहे।