Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'पति-पत्नी बेड पर बैठे हुए भी फोन से करते हैं बातचीत,' बीजेपी सांसद ने राज्यपाल के सामने जताई चिंता

'पति-पत्नी बेड पर बैठे हुए भी फोन से करते हैं बातचीत,' बीजेपी सांसद ने राज्यपाल के सामने जताई चिंता

मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोगों में मोबाइल की लत पर चिंता जताई है। सांसद ने कहा कि लोग अब बिना मोबाइल के नहीं रह सकते हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 09, 2024 22:47 IST, Updated : Nov 09, 2024 22:55 IST
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा
Image Source : FILE PHOTO बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा

मध्य प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जनार्दन मिश्रा ने मोबाइल को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोगों की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता को लेकर बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने शनिवार को कहा कि आजकल दंपति बिस्तर पर साथ बैठे हुए भी मोबाइल पर ही बातचीत करते हैं। 

सौहार्द और व्यक्तिगत संबंध बनाए रखने पर जोर

बीजेपी सांसद मिश्रा ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मानवता, सौहार्द और व्यक्तिगत संबंध को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। बीजेपी सांसद ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समाधान खोजें क्योंकि प्रौद्योगिकी लोगों के जीवन में खुद को स्थापित कर रही है। 

राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए। लोकसभा सदस्य ने उपकरणों की सर्वव्यापकता के बीच मानवता, सौहार्द, प्रेम और मानवीय संबंध को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

स्टील का पैदा होगा बच्चा

इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने चिंता जताई कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं। 50-60 साल के बाद यह बच्चे जब पैदा होंगे, तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। 

सामाजिक मूल्यों की रक्षा करना एक बड़ा काम

सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोगों से पूछा कि हमारा समाज दिव्य और सुगंध से भरा कैसे बना रह सकता है। मिश्रा ने कहा कि सामाजिक मूल्यों की रक्षा करना एक बड़ा काम होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र और शोधकर्ता होने के नाते यह आपके सामने एक चुनौती है कि आप इस समस्या से कैसे निपटेंगे? 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement