भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पुनर्विकसित 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में नए तरह से बनाए गए 'कमलापति रेलवे स्टेशन' का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौज़ूद रहें। 450 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट वाले इस स्टेशन को पीपीपी मोड पर तैयार किया गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जहां एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान यहां आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आयोजित किए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।