Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल से LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

भोपाल से LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने भोपाल में नए तरह से बनाए गए 'कमलापति रेलवे स्टेशन' का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौज़ूद रहें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 16, 2021 6:41 IST

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पुनर्विकसित 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में नए तरह से बनाए गए 'कमलापति रेलवे स्टेशन' का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौज़ूद रहें। 450 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट वाले इस स्टेशन को पीपीपी मोड पर तैयार किया गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जहां एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान यहां आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आयोजित किए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।  

PM Modi in MP Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 4:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भोपाल में 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक है, कितना उज्जवल है इसका प्रतिबिंब भोपाल के इस भव्य रेलवे स्टेशन में जो भी आएगा उसे दिखाई देगा। भोपाल के इस रेलवे स्टेशन का सिर्फ़ कायाकल्प ही नहीं हुआ है बल्कि रानी कमलापति जी का नाम इससे जुड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात जो अपने तरह का अनोखा स्टेशन है, आप ने आज यह स्टेशन मध्य प्रदेश को दिया है और दूसरा उसका नाम भोपाल की रानी कमलापति के नाम पर रखा। इसके लिए आपका दिल से अभिनंदन है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • 4:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्टेशन का रानी कमलापति से नाम जुड़ने पर महत्व बढ़ा- पीएम मोदी

    मध्य प्रदेश के भोपाल में पुनर्विकसित 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भोपाल के लिए गौरव से भरा। स्टेशन का रानी कमलापति से नाम जुड़ने पर महत्व बढ़ा। भारतीय रेलवे का भविष्य आधुनिक और उज्जवल है।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पुनर्विकसित 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन किया

    मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पुनर्विकसित 'रानी कमलापति रेलवे स्टेशन' का उद्घाटन किया।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में नए तरह से बनाए गए 'कमलापति रेलवे स्टेशन' का निरीक्षण किया

    मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में नए तरह से बनाए गए 'कमलापति रेलवे स्टेशन' का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौज़ूद रहें।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश का जनजातीय क्षेत्र, संसाधनों के रूप में, संपदा के मामले में हमेशा समृद्ध रहा है। लेकिन जो पहले सरकार में रहे, वो इन क्षेत्रों के दोहन की नीति पर चले। हम इन क्षेत्रों के सामर्थ्य के सही इस्तेमाल की नीति पर चल रहे हैं: PM

  • 2:45 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी हाल में पद्म पुरस्कार दिए गए हैं। जनजातीय समाज से आने वाले साथी जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो दुनिया हैरान रह गई। आदिवासी और ग्रामीण समाज में काम करने वाले ये देश के असली हीरे हैं: PM 

  • 2:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज जब हम राष्ट्रीय मंचों से, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं तो कुछ लोगों को हैरानी होती है। ऐसे लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि जनजातीय समाज का भारत की संस्कृति को मजबूत करने में कितना बड़ा योगदान रहा है: प्रधानमंत्री

  • 2:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज चाहे गरीबों के घर हों, शौचालय हों, मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन हों, स्कूल हो, सड़क हो, मुफ्त इलाज हो, ये सबकुछ जिस गति से देश के बाकी हिस्से में हो रहा है, उसी गति से आदिवासी क्षेत्रों में भी हो रहा है: PM

  • 2:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ‘पद्म विभूषण’ बाबासाहेब पुरंदरे जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को, उनके इतिहास को सामान्य जन तक पहुंचाने में जो योगदान दिया है, वो अमूल्य है। यहां की सरकार ने उन्हें कालिदास पुरस्कार भी दिया था। छत्रपति शिवाजी महाराज के जिन आदर्शों को बाबासाहेब पुरंदरे जी ने देश के सामने रखा, वो आदर्श हमें निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे। मैं बाबासाहेब पुरंदरे जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं: PM

  • 2:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इसकी वजह ये है कि जनजातीय समाज के योगदान के बारे में या तो देश को बताया ही नहीं गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में जानकारी दी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज़ादी के बाद दशकों तक जिन्होंने देश में सरकार चलाई, उन्होंने अपनी स्वार्थ भरी राजनीति को ही प्राथमिकता दी: PM

  • 2:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज जब हम राष्ट्रीय मंचों से, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं, तो कुछ लोगों को हैरानी होती है। ऐसे लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि जनजातीय समाज का भारत की संस्कृति को मजबूत करने में कितना बड़ा योगदान रहा है: PM

  • 2:27 PM (IST) Posted by Khushbu

    आजादी की लड़ाई में जनजातीय नायक-नायिकाओं की वीर गाथाओं को देश के सामने लाना, उसे नई पीढ़ी से परिचित कराना, हमारा कर्तव्य है। गुलामी के कालखंड में विदेशी शासन के खिलाफ खासी-गारो आंदोलन, मिजो आंदोलन, कोल आंदोलन समेत कई संग्राम हुए: पीएम मोदी

  • 2:26 PM (IST) Posted by Khushbu

    गोंड महारानी वीर दुर्गावती का शौर्य हो या फिर रानी कमलापति का बलिदान, देश इन्हें भूल नहीं सकता। वीर महाराणा प्रताप के संघर्ष की कल्पना उन बहादुर भीलों के बिना नहीं की जा सकती जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और बलिदान दिया: पीएम मोदी

  • 2:19 PM (IST) Posted by Khushbu

    आज भारत, अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। आज़ादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर, पूरे देश के जनजातीय समाज की कला-संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 2:13 PM (IST) Posted by Khushbu

    पीएम मोदी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मौजूद है। उन्होंने 'राशन आपके ग्राम योजना' की शुरुआत की।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को दी पुष्पांजलि

    मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की और भोपाल में जनता गौरव दिवस महासम्मेलन में लोगों को बधाई दी।

  • 1:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनजातीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को ग़लत ढंग से पढ़ाया। आज़ादी की लड़ाई के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया। PM ने जनजाति योद्धाओं के आज़ादी में दिए गए योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है। PM आज कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे: शिवराज सिंह चौहान, CM MP

  • 7:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री आज 450 करोड़ के प्रोजेक्ट वाले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको को पीपीपी मोड पर तैयार किया गया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जहां एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी। इस स्टेशन पर लोग बिना भीड़भाड़ के ट्रेन की बर्थ तक पहुंच सकेंगे। जो यात्री स्टेशन स्टेशन पर उतरेंगे, वे भी दो अलग-अलग रास्तों के जरिये स्टेशन के बाहर सीधे निकल जाएंगे। स्टेशन में एक कॉन्‍कोर्स भी है, जिसमें 900 यात्री एक बार में बैठ सकेंगे। इस स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह दुकानें और कैफेटेरिया है। 

     

  • 7:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दो बजे के करीब पीएम लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद पीएम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने निकल जाएंगे। साढ़े तीन बजे के आसपास पीएम का संबोधन होगा और शाम 4 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

  • 7:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री भोपाल पहुचेंगे और 1 बजे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मध्य प्रदेश में 'राशन आपके ग्राम' योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के मुताबिक, जनजातीय समुदाय के लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा पीएम 11 तरह की अलग-अलग योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement